सीएम त्रिवेंद्र की जीरो टालरेंस की सरकार में रिश्वत का खेल, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की जीरो टालरेंस की सरकार में रिश्वतखोरी कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा प्रकरण में विजीलेंस की टीम ने सहायक विद्युत निरीक्षक को 12 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में रंगेहाथों गिरफ्तार किया हैं। ये गिरफ्तारी भी तभी संभव हो पाई जब पीड़ित ने मामले की शिकायत की। इससे आप अंदाजा लगा सकते है रिश्वतखोरों को सीएम का खौफ दिखाई नहीं दे रहा है।
हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति की पौड़ी जिले के सिडकुल कोटद्वार में फूड प्रोसेसिंग नाम से फैक्टी हैं। इस फैक्टी के विद्युत कनेक्शन के लिये प्रबंधन की ओर से निर्धारित शुल्क जमा कराने के बाद आवेदन किया गया। सहायक विद्युत सुरक्षा निरीक्षक रूड़की जोन को स्थलीय निरीक्षण रिपोर्ट की आवश्यकता के लिये पत्रावली तैयार कर कार्यालय में जमा कराई गई। सहायक विद्युत निरीक्षक प्रमोद सिंह अधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट जमा कराने की एवज में 15 हजार रूपये की रिश्वत की मांग कर दी। फैक्टी मालिक की ओर से तमाम दस्तावेज पूरे होने का हवाला दिया। लेकिन प्रमोद सिंह राजी नहीं हुआ। आखिरकार 12 हजार की रिश्वत पर रिपोर्ट लगाने की बात करने लगा। जिसके बाद पीड़ित फैक्टी मालिक ने मामले की जानकारी विजीलेंस को दे दी। एसएसपी विजीलेंस ने मामले की गंभीरता को देखते हुये आरोपी प्रमोद सिंह को रंगेहाथों दबोचने का प्लान बनाया गया। विजीलेंस की टीम ने जाल बिछा दिया। आरोपी प्रमोद सिंह को रिश्वत की रकम लेने के लिये कार्यालय के बाहर बुलाया गया। रिश्वत वाले 12 हजार के नोटों के नंबर को चिंहित कर लिया गया। विजीलेंस के इंस्पेक्टर चंद्र चंद्राकार नैथानी की टीम ने आरोपी प्रमोद सिंह को जैसे ही रिश्वत ली धर दबोच लिया। एसएसपी विजीलेंस डी सेंथिल अबुदेई ने बताया कि आरोपी प्रमोद सिंह निवासी सुभाषनगर, भोटिया पड़ाव हल्द्वानी जिला नैनीताल को 12 हजार की रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *