सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, कांवड़ियों के वाहनों की लगी लाईने




हरिद्वार। शिवालयों में गंगाजल अर्पित करने की होड़ में डाक कांवड़ियों का काफिला अपने गन्तव्यों की ओर तेज गति से रवाना होने का क्रम धर्मनगरी के विभिन्न मार्गों से जारी रहा। हाइवे पर वाहनों के काफिले देर रात्रि तक लगे रहे। पुलिस प्रशासन ने अंतिम पड़ाव में मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए रणनीति के तहत कार्य करते हुए विभिन्न मार्गों से कांवड़ियों को अपने गन्तव्यों की ओर लौटाने में ही भलाई समझी।
गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़िये अपने दुपहिया वाहनों के अलावा चौपहिया वाहनों पर सवार होकर गीत संगीत के साथ अपने गन्तव्यों की ओर लौटने का क्रम बड़ी संख्या में जारी रहा। राजमार्ग के अलावा बाईपास मार्गों का प्रयोग बाईक सवार कांवड़ियों ने किया। केसरिया रंग के कपड़े पहने अलग-अलग वेशधारी कांवड़िये अपनी मंजिलों की ओर बढ़ते रहे। हाइवे पर पुलिस द्वारा यातायात को सुचारू बनाये रखने में समय-समय पर परिवर्तन भी किये। अपने गन्तव्यों की ओर लौट रहे कांवड़ियों को स्थानीय नागरिकों द्वारा नाश्ता, चाय, फल के साथ-साथ चिकित्सा के इंतजाम भी किये गये। कांवड़ियों में महिलायें छोटे बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हैं। इसके अलावा संगीतमय कीर्तन का भी इंतजाम युवा कांवड़ियों द्वारा किया गया है। युवा कांवड़ियां उत्साह के साथ पैदल दौड़कर अपने वाहनों के पीछे  जयकारों के साथ आगे बढ़ रहा हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *