जिलाधिकारी सी रविशंकर बोले दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने, कराया लोगों को संकल्प




नवीन चौहान
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत निकाली गई बाइक रैली का गुब्बारे उड़ाकर और हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उन्होंने वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन कराने हेतु संकल्प कराया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के नियमों का पालन करने से दुर्घटना नहीं होगी और आपका जीवन सुरक्षित रहेगा।
बुधवार को नेहरू युवा केंद्र में यातायात के नियमों का पालन कराने हेतु बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि नियम लोगों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। ये सभी को पालन करने चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास के साथ प्रत्येक वर्ष 10 प्रतिशत वाहनों की संख्या बढ़ जाती हैं और सभी सड़कों पर उतरते हैं। लेकिन नियमों का पालन करने से देश में प्रत्येक साल डेढ़ लाख से अधिक लोग आनी जान गवां देेते हैं। इन मौतों में सबसे ज्यादा 25 से 45 साल के लोगों की मौत होने के मामले सामने आते हैं, ऐसे में जरूरी है जल्दी करने के बजाय थोड़ी देर हो जाए तो कोई बात नहीं, लेकिन जान कीमती है। जीवन है तो मंजिल है। एआरटीओ मनीष तिवारी और सुरेंद्र कुमार ने कहा कि नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट अवश्य पहनना चाहिए, यदि दुर्घटना हो गई तो व्यक्ति की जान जा सकती है और यदि बच गए तो याददाश्त खो सकती है, ब्रेन हैमरेज हो सकता है, पक्षाघात हो सकता है, शरी के अंक निष्प्रभावी हो सकते हैं। ऐसे में नियमों का पालन करना जरूरी है। भारतीय जागरूकता समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ललित मिगलानी ने हरिद्वार में नाबालिक बच्चों के साथ हुई घटना के बारे में बताते हुए कहा कि घर से दोपहिया वाहन लेकर चलने से पूर्व सिर पर हेलमेट अवश्य पहने। बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल और समाजेसवी डाॅ विशाल गर्ग ने कहा कि हेलमेट को बोझ न समझे, बल्कि इसे जीवन का एक अंग मानकर चले। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राधिका नागरथ ने कहा कि हेलमेट पहनने से दुर्घटना के साथ चालान से बचा जा सकता है। इस मौके पर सीपीयू इंचार्ज, यातायात इंचार्ज समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बाइक रैली नेहरू युवा केंद्र से ऋषिकुल मैदान तक निकाली गई।

सड़क सुरक्षा माह के तहत संकल्प लेते हुए शहर के गणमान्य लोग



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *