डीएम सी रविशंकर की कार्यशैली का असर विभागीय अधिकारियों पर




नवीन चौहान
डीएम सी रविशंकर की कार्यशैली का असर विभागीय अधिकारियों पर हुआ है। हरिद्वार के कई विभागीय अधिकारी बेहतर कार्य कर रहे है। वही दूसरी ओर जिलाधिकारी सी रविशंकर की ईमानदारी और सादगी ने हरिद्वार की जनता का दिल जीत लिया है। गरीबों के दिलों में जिलाधिकारी के प्रति विशेष सम्मान है। गरीब पीड़ित जनता निसंकोच अपनी समस्या जिलाधिकारी तक पहुंचा रही है। पीड़ितों की समस्याओं का समाधान भी प्राथमिकता से हो रहा है। वही दूसरी ओर हरिद्वार के भ्रष्ट अधिकारियों में जिलाधिकारी की ईमानदार कार्यशैली को लेकर खौफ व्याप्त है। भष्ट अधिकारी कर्मचारियों को अपने खिलाफ विभागीय कार्यवाही होने का खतरा हरवक्त मंडराता रहता हैं। जिलाधिकारी ने अभी तक के कार्यकाल में भष्टाचारियों पर कलम तेजी से चलाई हैं। सभी विभागों पर डीएम की पैनी नजर बनी हुई है।
हरिद्वार के जिलाधिकारी पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस सी रविशंकर ने अपनी पहली प्राथमिकता में जनपद के विकास कार्यो को रखा था। गरीबों के हितों के लिए कार्य करने का संकल्प लेकर वह कार्य करने जुटे थे। लेकिन कोरोना संक्रमण काल ने उनके कार्य करने की दिशा बदल दी। उनकी पहली चुनौती हरिद्वार की जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने की मिल गई। डीएम सी रविशंकर इस कसौटी पर पूरी तरह से खरे उतरे। उन्होंने कोरोना संक्रमण से जनता को निजात दिलाने के लिए बेहद ही सुनियोजित तरीके से योजना बनाई। मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाने की शुरूआत की गई। संक्रमित मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए अथक प्रयास किए गए। वही ​गरीबों को राशन वितरण कराने में तत्कालीन एसडीएम कुश्म चौहान, तहसीलदार आशीष घिल्डियाल ने डीएम सी रविशंकर के निर्देशानुसार पारदर्शिता से राशन वितरण कराया। चिकित्सा विभाग की टीम ने मनोभाव से मरीजों की सेवा की। केंद्र सरकार की गाइड लाइन का अक्षरश:अनुपालन कराया गया। लॉकडाउन की अवधि में जनता को कोई समस्या ना हो इसका ध्यान रखा गया। जिलाधिकारी सी रविशंकर 24 घंटे एक्टिव रहे और जनता की समस्याओं का निस्तारण करते हुए। वह कभी खबरों की सुर्खियों में नही रहे। डीएम हरिद्वार की जनता की सेवा के मिशन पर जुटे रहे। केंद्र सरकार की अनलॉक अवधि शुरू हुई तो जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जनपद के विकास कार्यो को गति प्रदान कर दी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा करने के बाद विकास कार्यो को प्राथमिकता दी। गरीब जनता की समस्याओं को सुनने का सिलसिला शुरू किया और उन समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों का वक्त निधार्रित किया। फिलहाल हरिद्वार जनपद में गरीबों के हितों के लिए कार्य होने का सिलसिला अनवरत जारी है। डीएम सी रविशंकर का कार्यकाल एक कुशल प्रशासक के तौर पर जाना जायेगा। जिलाधिकारी सी रविशंकर को जनता अपनी समस्या खुलकर बता रही है। डीएम भी जनता के कार्यो को संजीदगी से कर रहे है। डीएम की कार्यशैली का असर हरिद्वार के तमाम विभागीय अधिकारियों पर भी पड़ा हैं।अधिकारी भी अपनी कार्यशैली में परिवर्तन कर जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित कर रहे है। ऐसे ही मुख्य उद्यान अधिकारी व जिला समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे नरेंद्र कुमार यादव तमाम विभागीय कार्य करते हुए जनता की कसौटी पर खरे उतरे है और जिलाधिकारी सी रविशंकर की उम्मीदों को पूरा कर रहे है। वही एसडीएम गो​पाल सिंह चौहान भी तमाम प्रशासनिक कार्यो को पूरी तन्मयता के साथ कर रहे है। उन्होंने भी हरिद्वार की जनता की समस्याओं के निस्तारण को अपनी प्राथमिकताओं में शुमार किया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ शंभूनाथ झा भी हरिद्वार की जनता की सेवा में समर्पण भाव से कार्य कर रहे है। उन्होंने नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीम बेहतर कार्य कर रही है। कुल मिलाकर कहा जाए तो जिलाधिकारी सी रविशंकर की कार्यशैली प्रभावशाली साबित हुई है। जिसका सीधा लाभ हरिद्वार की जनता को मिल रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *