अवैध पटाखों के गोदाम में लगी आग, एक गिरफ्तार और गोदाम मालिक पर मुकदमा दर्ज





नवीन चौहान
पटाखे के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर फायर विग्रेड ने आग पर काबू पाया। गोदाम ​मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 29/04/2023 को कोतवाली गंगनहर क्षेत्र की है।
पुलिस को सूचना मिली कि बर्फ खाने के पास पश्चिमी अम्बर तालाब के एक घर मे आग लग गयी है। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस बल मय फायर सर्विस के मौके पर पहुचे। जहां राकेश उर्फ टिंकू पुत्र सुरेश के घर आग लगी थी। फायर सर्विस तथा आम जनता की मदद से आग पर काबू पाया गयाl
आग बुझाते समय धमाकों की आवाज आ रही है जब जानकारी की गई तो मालूमात हुआ कि दिनेश अरोडा उर्फ बिट्टू उर्फ काका तथा राकेश उर्फ टिकू द्वारा पटाखों का गोदाम बनाया हुआ है। जिसमे रखे पटाखो से आग लगी है। मौके से 02 अभियुक्तों को घेरकर पकड़ने का प्रयास किया गया तो उनमें से एक अभियुक्त फरार हो गया। एक अभियुक्त दिनेश को मौके पर पकड़ा गया। अभियुक्त दिनेश द्वारा बताया मेरे द्वारा राकेश उर्फ टिकू से गोदाम किराये पर लिये गये है जिस पर हमारे द्वारा पटाखे व आदि सामानं रखा गया था, साफ सफाई करने के दौरान पटाखो मे आग लगी है। पुलिस द्वारा मौके से प्राप्त 03 कट्टे अवैध पटाखे बरामद हुये है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार के निर्देशित क्रम मे कोतवाली गंग नहर पर अभिक्तों के विरुद्ध मु0अ0स0 228/23 धारा 286/336/436 भादवि व 3 विस्फोटक अधिनियम 1908 के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है l

गिरफ्तार अभियुक्त

दिनेश अरोड़ा उर्फ काका उस विद्ध पुत्र किशन अरोडा नि० हरिद्वार रोड 2/82 ची वाली गली निकट वुडलैन्ड का शो रुम थाना सिविल लाईन रुड़की जनपद हरिद्वार

फरार अभियुक्त

राजेश उर्फ टिकू पुत्र सुरेश निवासी पश्चिमी अम्बर तालाब को गंगनहर जनपद हरिद्वार

पुलिस टीम

1.प्रभारी निरीक्षक श्री बी. एल.भारती
2.उ0नि0 श्री मनोज शर्मा 3. उ0नि0 श्री अनिल विष्ट

  1. हे0का0 433 अमित शर्मा
  2. का0 122 खेम सिंह


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *