हरिद्वार में बिना बिल के खनन सामग्री का खेल, खनन बाबू ने सीज की दो ट्रैक्टर ट्रालियों





नवीन चौहान
हरिद्वार में बिना बिल के खनन सामग्री ढोने का जबरदस्त खेल चल रहा है। स्ट्रोन क्रेशर संचालकों की मिलीभगत से ट्रैक्टर ट्रालियों में खनन सामग्री दी जा रही है। खनन बाबू ने चेकिंग के दौरान दो वाहनों को पकड़कर जगजीतपुर पुलिस चौकी में सीज करा दिया है। इस के अलावा निजी वाहनों से भी खनन सामग्री ढोने का खेल बदस्तूर जारी है।
ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि जिला प्रशासन स्ट्रोन क्रेशर संचालकों पर कार्रवाई करने से बचता रहा है। जिसके स्ट्रोन क्रेशर संचालकों के हौसले बुलंद होते है। संचालक रात्रि में अवैध खनन करते है और सुबह तड़के बिना रवन्ने के ट्रैक्टर ट्रालियों से खनन सामग्री रवाना करते है। खनन बाबू विजय से जब पूछा गया कि बिना बिल की खनन सामग्री किस क्रेशर से भरी गई थी तो उनके पास कोई जबाब नही था। उन्होंने कहा कि हमकों नही पता। वही दोनों टैªक्टर ट्राली को सीज कर दिया गया है।
अगर अवैध खनन की बात की जाए तो हरिद्वार मिस्सरपुर जियापोता मार्ग पर सुबह तीन बजे से अवैध खनन के सैकड़ों वाहन प्रतिदिन गुजरते है। लेकिन जिला प्रशासन की टीम को यह नजर नही आता है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *