बिटिया के जन्मदिन पर रक्तदान कर जरूरतमंदों की सेवा कर दिया अच्छा संदेश




नवीन चौहान
हरिद्वार। अक्सर लोग बेटे के जन्मदिन पर ज्यादा बड़ा आयोजन करके अपनी खुशी जताते हैं, लेकिन हरिद्वार के समाजसेवी मनीष लखानी ने अपनी पुत्री नीतिशा का जन्मदिन मनाने के लिए ब्लडबैंक में रक्तदान शिविर लगाया। जिसमें उनसे जुड़े समाजसेवियों एवं अन्य युवाओं की टीम ने 65 यूनिट रक्तदान किया। मनीष के इस कार्य से प्रेरणा लेकर आप भी सेवा के कार्य कीजिएं।
समाजसेवी संस्था ब्लड वॉलियंटर्स हरिद्वार की टीम के सदस्य मनीष लखानी की बिटिया बेबी नीतीशा के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। संस्थापक अनिल अरोड़ा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पिछले कुछ महीनों से रक्तदान शिविर नहीं हो पा रहे थे। जिसके कारण सभी ब्लड बैंको में रक्त की कमी लगातार बनी हुई एवं जरूरतमंद लोगों को रक्त की जरूरत पड़ने पर भटकना पड़ रहा है। ऐसे में किसी आकस्मिक स्थिति में किसी मरीज को जरूरत पड़ने पर कोई मरीज के साथ कोई अनहोनी भी घटित हो सकती है, इसलिए जरूरतमंद लोगों की पीड़ा को समझते हुए ब्लड वॉलियंटर्स हरिद्वार ने रक्तदान शिविर आयोजित करने का फैसला लिया।
मुख्य संयोजक विशाल अनेजा कहा कि हम अपने बच्चो के जन्मदिन महंगे होटेल्स में मनाते है मगर लाखों खर्च कर के भी वो खुशी नहीं मिलती जो किसी का जीवन बचाने से मिलती है। इसलिए ब्लड वॉलियंटर्स हरिद्वार के सभी सदस्यों के बच्चों का जन्मदिन रक्तदान शिविर के रूप में आयोजित करने का चलन शुरू किया है। ब्ल्डबैंक प्रभारी डाक्टर रविंद्र चौहान, डॉक्टर विकास शर्मा, महावीर चौहान, दिनेश लखेड़ा, सतीश चंद, रखी जितवान, रैना नैयर, रजनी चौधरी आदि उपस्थित रहे।


इन्होंने किया रक्तदान
विवेक, अंजू, आशीष, हर्षित, विपिन,राहुल,साजन, विवेक, सौरभ, प्रमोद, राहुल, रजत, योगेंद्र, रितांशु, शहबाज, आयुष, सोनू, अनिल, गौरव, सन्नी, नीतीश, विशाल, महेंद्र, राहुल, सूरजभान, संजय, सचिन, अमर, आदिल, शाहिद, हृतिक, गोविंद, गौरव, विनोद, सतीश, कार्तिक, रविकांत, मनमोहन, अमित, मुदित, प्रभजीत आदि ने किया।
ब्लड वॉलियंटर्स से यह रहे मौजूद
अनिल अरोड़ा, शेखर सतीजा, विशाल अनेजा , सुमित बंसल, नितिन कर्णवाल, हितेश कथूरिया, अशोक कालरा(चीकू), कन्हैया खेवड़िया, विशाल अरोड़ा, पार्थ कुमार, अजय शर्मा, अंकित नेगी, कन्हैया घोष आदि ने सहयोग किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *