बहन बेटियों की रक्षा का संकल्प लेकर शुरू की मां दुर्गा की पूजा




नवीन चौहान
हरिद्वार। नवरात्रि के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम सम्मान मां दुर्गा और साथ—साथ महिलाओं बहन बेटियों का है जिनकी रक्षा की जिम्मेदारी हम सबकी है तो आइए नवरात्र के शुभ अवसर पर प्रण लें कि कहीं भी किसी भी महिला बहन बेटी के साथ कोई अत्याचार ना हो। कहीं शोषण ना हो। समाज में कहीं भी महिलाओं को बहन बेटियों को बुरी नजर से ना देखा जाए।
परोपकार फाउंडेशन ओर से विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल हरिद्वार ने पदाधिकारियों ने नवरात्रि के पावन अवसर पर श्री मां दुर्गा सप्तसती चंडी पाठ का आयोजन (प्रत्येक दिन प्रातः 8:00 से प्रातः 10:00बजे) तक प्रेमनगर आश्रम घाट पर रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला संयोजक नवीन तेश्वर, जिला सह मंत्री भूपेंद्र सैनी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में पुष्कर त्यागी (संयोजक परोपकार फाउंडेशन), रोहित शास्त्री (जिला गौरक्षा प्रमुख), निशांत यादव (प्रखंड सयोजक बजरंगदल) अमित मुलतानिया (प्रखंड मंत्री विहिप), सुमित शर्मा (प्रखंड सह-सुरक्षा प्रमुख) शांति देवी (प्रखंड सयोजिका दुर्गावाहिनी), ओमना देवी (प्रखंड सह संयोजिका दुर्गा वाहिनी), रेनू रावत (प्रखंड सह संयोजिका दुर्गा वाहिनी) अरूण, चंदन शर्मा, गगन, बबलेश चौहान आदि मौजूद रहे।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *