कोरोना से जंग के लिए सरकार ने अब तक जारी किये 85 करोड़ रूपये




नवीन चौहान
प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार हर स्तर पर कार्य कर रही है। कोरोना से लङ़ने के लिए धनराशि की कमी न हो इसके लिए समय से 85 करोड़ रूपये भी निर्गत किये गए हैं।

कोरोना वायरस से निपटने के लिए एसडीआरएफ मद से 85 करोङ रूपए जारी किए गए हैं। इसमें हर जिले को 5-5 करोङ रूपए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की तैयारियों के लिए जबकि 20 करोङ रूपए चिकित्सा शिक्षा विभाग को कोरोना नोटिफाईड अस्पतालों के सुदृढ़ीकरण और आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था के लिए दिए गए हैं।

कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु चिह्नित किए गए राजकीय मेडिकल कालेजों को सुदृढ़ किए जाने और उनकी क्षमता में वृद्धि किए जाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री राहत कोष से चिकित्सा शिक्षा विभाग को 10 करोङ रूपए अवमुक्त किए गए हैं। कोरोना वारियर्स की जीवन क्षति की दशा में परिवारजनों को मुख्यमंत्री कोष से 10 लाख रूपए की सम्मान राशि की व्यवस्था।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *