पूर्व सीएम हरदा ने भण्डारे के बहाने दिखाई सियासी ताकत,सियासी मायने शुरू




कांग्रेस की अंदरूनी कलह भी दिखाई दी भण्डारे में
नवीन चौहान, हरिद्वार। लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो चली है। चुनाव की दौड़ में शामिल नेता टिकट पाने के लिए अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे है। जहां भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड में है। वही कांग्रेस की ओर से भी अब जनता के बीच पैठ बनाई जा रही है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपना व्यक्तिगत धार्मिक अनुष्ठान और भंडारे का आयोजन किया तो इसके सियासी मायने निकाले जाने लगे। हालांकि हरदा के निजी धार्मिक कार्यक्रम में भी कांग्रेस की गुटबाजी दिखाई दी। कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेताओं ने गैर मौजूदगी को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम रहा।
लोकसभा चुनाव 2019 में हरिद्वार लोकसभा सीट पर एक मात्र पार्टी बसपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। बसपा ने अंतरिक्ष सैनी को प्रत्याशी बनाया तो उनकी ही पार्टी से उनका विरोध शुरू हो गया। वही भाजपा की ओर से वर्तमान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक क्षेत्र में सक्रिय है। इसी बीच एकाएक कांग्रेस की ओर से भी सियासी हलचल तेज हो गई। पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपनी पत्नी रेणुका रावत के साथ कनखल के दक्ष प्रजापति मंदिर में रूद्राभिषेक कराया और प्रसाद वितरण किया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पत्नी रेणुका रावत के साथ रविवार को भगवान शिव की ससुराल दक्ष मंदिर में पहले पूजा अर्चना की और भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। पूजा-अर्चना के पश्चात उन्होंने मंदिर प्रांगण में ही भंडारे का आयोजन किया। इस दौरान हरीश रावत ने लोगों को अपने हाथों से भोजन वितरित किया। हालांकि यह कोई राजनैतिक कार्यक्रम नहीं था। बावजूद इसके कार्यक्रम राजनीति से अछूता भी नहीं रहा। कांग्रेस की गुटबाजी यहां भी खुलकर नजर आई। हरीश रावत के विरोधी गुट का कोई नेता इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचा। बता दें कि विगत दिनों हरीश रावत ने एक ट्वीट के जरिए कुछ नेताओं के कुख्यातों के साथ संबंध होने संबंधी बात कही थी। जिसके बाद हरिद्वार में कांग्रेस की राजनीति में भूचाला सा आ गया था। हर कोई कुख्यात से संबंध रखने वाले नेता का नाम जानने का इच्छुक था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा भी खासी रही। बता दे कि हरीश रावत के अतिरिक्त कांग्रेस के कई नेता हरिद्वार सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। ऐसे में ट्वीट और भण्डारे में कांग्रेस की अंदरूनी कलह इसी का नतीजा है। बहरहाल भण्डारे में कांग्रेसियों के अतिरिक्त काफी संख्या में लोगों ने भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, महंत रविन्द्र पुरी, पुरुषोत्तम शर्मा, राव आफाक अली, ठाकुर विक्रम सिंह, अशोक शर्मा, विमला पांडे, धर्मेन्द्र प्रधान, सविता सिंह, बीना कपूर, सत्यनारायण शर्मा, विपिन पेवल, हिमांशु बहुगुना, मनीष कर्णवाल, संतोष चौहान, अंजु द्विवेदी आदि उपस्थित थे। वहीं पूर्व विधायक अंबरीष कुमार, डॉ. संजय पालीवाल, महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल कार्यक्रम में नहीं पहुंचे जिसको लेकर कांग्रेसियों में तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *