haridwar news: घर से नाराज होकर रेलवे स्टेशन पहुंचे बालक, GRP ने परिजनों के किया सुपुर्द




नवीन चौहान.
घर से नाराज होकर रेलवे स्टेशन पर लावारिस घूमते हुए 8 वर्षीय दो बालकों को थाना जीआरपी लक्सर ने सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया। बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों के चेहरे खुशी से चमक उठे। उन्होंने जीआरपी का धन्यवाद किया।

जानकारी के अनुसार थाना जीआरपी लक्सर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन लक्सर पर चैकिंग के दौरान 02 नाबालिग बालक उम्र लगभग-8 वर्ष के आस पास लावारिस अवस्था में घूमते हुये मिले जो काफी घबरा रहे थे। जीआरपी द्वारा बालकों से प्यार से उनका नाम पता पूछा तो बालकों द्वारा अपना निवास स्थान- मंगलौर बताया गया व बताया की वह परिजनों से नाराज होकर घर से यहां आ गये है। जिसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा अथक प्रयास कर दोनों नाबालिग बालकों के घर का पता तस्दीक कर परिजनों को सूचित कर बुलाया गया। परिजनों द्वारा बताया दोनों बच्चे दोपहर से स्कूल से गायब है, दोनों की तलाश की जा रही थी, लेकिन पता नहीं चल रहा था। सूचना मिलने पर दोनों नाबालिग बालकों के परिजन थाना जीआरपी लक्सर आये। पुलिस द्वारा दोनों बालकों को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया गया।

पुलिस टीम में उ0न0 संजय शर्मा थानाध्यक्ष थाना जीआरपी लक्सर, अ0उ0नि0 सुरेन्द्र रावत, हे0कान्स0 झनक सिंह, कान्स0 सोनू कुमार, कान्स0 छोटे लाल।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *