हरिद्वार पुलिस के हथे चढें दो गोकशी, एक फरार




सोनी चौहान
हरिद्वार पुलिस गौकशी को पकडने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी अभियान के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि जौरासी के जंगल में कुछ लोग गौकशी कर रहे है। सुचना पर तुंरत पुलिस टीम मौके पर पहुंकर दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी फरार होने में सफल रहा है। पु​लिस टीम द्वारा फरार आरोपी की तलाश की जा रही हैै
हरिद्वार पुलिस टीम को दौरान गस्त मुखबिर ने सूचना मिली कि ग्राम जौरासी जबरदस्तपुर (कोतवाली रुड़की) के मुजाहिर पुत्र अब्दुल अजीज, जुनैद पुत्र मुजाहिर, जुबैर मुजाहिर तीनों मिलकर जौरासी के जंगल में गौकशी कर रहे है। मुखबीर ने बताया कि अभी-अभी गौमांश को लेकर अपने घर पहुँचे है। मुखबीर ​की सूचना पर गौवंश टीम ने मुजाहिर तीनों के घर पर दबिश दी। मौके पर मुजाहिर व उसके पुत्र जुनैद को 130 kg गौमांश के साथ गौवंश के खुरो और गौकशी के उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इनका एक साथी जुबैर भागने में सफल रहा। पुलिस द्वारा आरोपियों ये पूछताछ करने पर आरोपी मुजाहिर ने बताया कि उसके द्वारा आज रात को अपने पुत्रों जुबैर और जुनैद के साथ मिलकर एक बैल जौरासी के जंगल मे काटा था। मौके पर बरामद मांस व खुर उसी बैल के है। गौकशी के बाद मांस को घर पर लाकर काट छांट कर तैयार कर ही रहे थे कि तभी आप लोगो ने पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियो और फरार आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली रुड़की उत्तराखंड गौ वंश संरक्षण अधिनियम मे अभियोग पंजीकृत कराया गया हैं। और फरार आरोपी की तलाश कर रहे है।

बरामदगी:-
130 kg गौ मांस, गौवंश के चार पैर, 02 कुल्हाड़ी, 03 छुरी, एक कांटा तराजू मय बाट, एक लकड़ी का गुटका

गिरफ्तार अभियुक्त
मुजाहिर पुत्र अब्दुल अजीज, जुनैद पुत्र मुजाहिर निवासीगण जौरासी जबरदस्तपुर कोतवाली रुड़की, हरिद्वार।

फरार अभियुक्त
जुबैर पुत्र मुजाहिर ​निवासी जौरासी जबरदस्तपुर कोतवाली रुड़की।

पुलिस टीम का विवरण:-
उप निरीक्षक शरद सिंह, गौवंश, कांस्टेबल राजेन्द्र, प्रवीण खत्री, योगेश, वर्षा गौ वंश।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *