चुनाव के लिए लाई जा रही शराब पकड़ी, दो गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रिद्धिम अग्रवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जगजीतपुर चौकी पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक कार से दस पेटी कच्ची शराग बरामद करने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शराब निकाय चुनाव के लिए लाई जा रही थी।
कनखल थानाध्यक्ष ओमकांत भूषण ने बताया नगर निगम निकाय चुनाव के दृष्टिगत अपराध रोकने के लिए एसएसपी रिद्धिम अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान पुलिस को लक्सर की ओर से आती हुई एक कार यूके 08 एएम-4710 दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोककर जब तलाशी ली तो कार से दस पेटी देशी शराब बरामद हुई। शराब के साथ पुलिस ने दो आरोपियों आनन्द वैध उम्र 40 वर्ष पुत्र दाताराम निवासी मौहल्ला आचार्यान निकट बाल्मिकी आश्रम कनखल व सिदार्थ उम्र 20 वर्ष पुत्र पदम निवासी मौहल्ला आचार्यान निकट बाल्मिकी आश्रम कनखल हरिद्वार को भी दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह शराब निकाय चुनाव में बांटने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। आरोपियों के खिलाफ दो मुकद्में कनखल थाने में दर्ज हैं। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष ओमकान्त भूषण, उ0नि0 संदीप चौहान, का0 जसवन्त सिंह, अरविन्द गिल, हरीश पाण्डेय व हसलवीर शामिल थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *