हरकी पैड़ी पर हुड़दंग करना पड़ा भारी, पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार




नवीन चौहान.
हरिद्वार, हरकी पैड़ी पर हुड़दंग करना लोगों को अब भारी पड़ रहा है। हुड़दंग कर रहे 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखने एवं धार्मिक स्थलों पर गंदगी आदि करने से रोकने ऑपरेशन मर्यादा अभियान चलाया जा रहा है।

शुक्रवार को इसी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ब्रह्मकुंड एवं मालवीय घाट गंगा घाटों पर हुड़दंग कर रहे 9 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाई की गयी है। इसके अलावा गंगा घाटों पर गंदगी कर रहे 41 लोगों के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की गयी है।

गिरफ्तार आरोपियों में योगेश निवासी हनुमान नगर चौक थाना मंडी सहारनपुर, अनित सैनी निवासी सरखड़ी कुमार थाना कोतवाली देहात सहारनपुर, रवि श्रीवास्तव निवासी राजनगर थाना किशनपुरा पानीपत हरियाणा, मोहित मलिक निवासी ग्राम कुरमाली थाना बाबरी मुजफ्फरनगर, आशु मलिक निवासी ग्राम कुरमाली थाना बाबरी जिला मुजफ्फरनगर, राजेश निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा, जितेंद्र निवासी अकोला जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा, देवेंद्र निवासी अकोला जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा, राजीव कुमार निवासी रायपुर अटेरणा मुजफ्फरनगर शामिल हैं।

गौरतलब है कि ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत जुलाई 2021 से अब तक हर की पौड़ी क्षेत्र में गंगा घाटों पर हुड़दंग व गंदगी करने वाले कुल 321 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। पुलिस के अनुसार यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *