जुर्स कंट्री में फिर चोरों का दुस्साहस, तोड़ा ताला, वफादार कुत्ते ने बचाया माल




नवीन चौहान
जुर्स कंट्री में एक बार फिर चोरों ने धावा बोल दिया। फ्लैट नंबर एफ—717 के दरवाजे का ताला तोड़कर चोर भीतर घुसने का प्रयास करने लगे। लेकिन फ्लैट मालिक के वफादार कुत्ते ने चोर को सामान चोरी करने नही दिया। जिसके चलते घर की सुरक्षा हो पाई। लेकिन चोरों के दुस्साहस की दाग देनी होगी। हाईटेक सुरक्षा को धता बताते हुए लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। पुलिस भी असमंजस में पड़ गई है कि आखिरकार चोर कौन है। जो यहां पर ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है।
बताते चले कि ऋषिकुल आयुर्वेदिक​ कॉलेज में प्रोफसेर डीसी सिंह का जुर्स कंट्री में फ्लैट नंबर बी—410 से चोरी की वारदात हुई। प्रोफेसर डीसी सिंह के घर से बाहर होने के चलते चोरी की गई। चोरों ने ताला तोड़ा और लाखों की नकदी जेवरात लेकर फरार हो गए। चोरी की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस को कोई सफलता नही मिल पाई। जिसके बाद कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने जुर्स कंट्री के मैनेजर से कई घंटे पूछताछ की और सुरक्षाकर्मियों के बाबत जानकारी जुटाई। इस पूरे घटनाक्रम ने जुर्स कंट्री में तैनात सुरक्षा के दावों की कलई खोल कर रख दी है। बताते चले कि बीते दिनों जुर्स कंट्री में दिन—दहाड़े चोरों ने फ्लैट नंबर सी—303, ए—606 ए—615 में चोरी की वारदात हुई थी। जबकि 5113 में चोरी का प्रयास हुआ है। एक के बाद एक तरह से चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नींद भी उड़ा दी है। इस हाईटेक सुरक्षा के दावे करने वाले जुर्स कंट्री में चोरों का आतंक बना हुआ है। जबकि वहां रहने वाले परिवार दहशत में आ गए है। पीड़ित परिवारों ने एक बैठक कर सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी। फिलहाल पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए प्रयासरत है। कोतवाली प्रभारी योगेश देव चोरों की कुंडली को खंगालने में जुटे है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *