यूपी सिंचाई विभाग के साथ दस बड़े बकायादारों में कैलाशानंद ब्रह्मचारी का भी नाम




— यूपी सिंचाई विभाग ने बिजली फूंककर नहीं दिए 35 करोड़, स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी के साथ श्यामपुर थाना पर भी बकाया
नवीन चौहान
बिजली फूंककर बकाया न देने वालों के दस बकायादारों में यूपी सिंचाई विभाग के उत्तरी खंड गंगनहर (एनडीजीसी) पर बिजली विभाग का सबसे ज्यादा बकाया हैं। एनडीजीसी पर 35 करोड़ 22 लाख रुपये का बकाया है। बिजली विभाग के दस बकायादारों में चार कार्यालयों के नामों पर बकाया एनडीजीसी के नाम पर हैं। लेकिन बड़े बकायादारों में पुलिस के साथ हरिद्वार के प्रमुख संत का भी नाम शामिल है। महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी पर काली मंदिर में बिजली से उजाला करने के नाम पर 3 लाख 8 हजार रुपये बकाया है। इनके अलावा राजाजी पार्क के उप निदेशक कार्यालय बिल्केश्वर भी टॉप टेन सूची में शामिल है। बिजली विभाग के अधीशासी अभियंत वीएस पंवार ने बताया कि  बिजली विभाग के अधिकारी सभी बकायादारों को नोटिस पर नोटिस जारी कर रहे हैं, लेकिन जमा कराने के नाम पर सरकारी विभाग के अधिकारी शासन से बजट की डिमांड भेजने की प्रक्रिया कह देते है। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ विक्रांत सैनी ने बताया कि शीघ्र ही बिजली का बकाया जमा करा दिया जाएगा।
यह है हरिद्वार शहर के टॉप टेन बकायादार
1 — वीआईपी घाट के बैराज पर — 21,16,38,238 रुपये
2 — वीआईपी घाट के पास ही बड़ी शिवमूर्ति के पास लालजीवाला पर 13,19,56,013 रुपये
3 — डामकोठी के पास मायापुर कार्यालय पर 85,45,0536 रुपये
4 — श्यामपुर थाना कॉलोनी पर 3,64,594 रुपये
5 — राजाजी पार्क के उपनिदेशक बिल्वकेश्वर कॉलोनी पर 3,36,981 रुपये
6 — एके कश्यप निवासी सतीकुंड पर 3,15,284 रुपये
7 — राकेश कुमार वृद्ध आश्रम भूपतवाला पर 3,11,316 रुपये
8 — काली मंदिर पर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी के नाम पर 3,08,063 रुपये
9 — सिंचाई विभाग के मायापुर स्थित कार्यालय पर 2,94,339 रुपये
10 — रोडवेज बस अड्डे पर 2,92,461 रुपये



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *