त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था के लिए कनखल पुलिस ने ली शांति समिति की बैठक





योगेश शर्मा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत के निर्देशों पर कनखल पुलिस शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठकों का आयोजन कर रही है। इसी के चलते कनखल थाना क्षेत्र के ग्राम जमालपुर कलां में एसपी सिटी, सीओ सिटी व कनखल थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिए गए है।
पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी मनोज ठाकुर प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान, चौकी प्रभारी जगजीतपुर खेमेंद्र गंगवार ने ग्राम जमालपुर संभ्रांत नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव को सकुशल एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। कानून व्यवस्था का पालन करते हुए चुनाव प्रचार किया जाए। सोशल साइट पर किसी प्रकार की गलत पोस्ट नही की जानी चाहिए। यदि कोई फेसबुक, व्हाटसएप पर आपत्तिजनक पोस्ट शांति व्यवस्था को खराब करेगा तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता के दिशा निर्देशों के अनुपालन की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सभी क्षेत्रवासियों को चुनाव आचार संहिता के दौरान क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति ग्रुप में एक साथ दो या तीन या पांच से अधिक व्यक्ति एक साथ नहीं रहेंगे। झुंड बनाकर खड़े नही होना है। आपसी सौहार्द को कायम रखते हुए चुनाव प्रचार करना है। उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है। लेकिन जनता को भी पुलिस का सहयोग करना है। बैठक के दौरान क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों की मौजूदगी रही। जनता के सुझावों को भी सुना गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *