पूर्व प्रधान की हत्या के बाद थाने पहुंची मां बेटी, पुलिस को पिस्टल थमा कर बोली इस पिस्टल से मार दिया राजपाल




अनुज सिंह.
पूर्व प्रधान तेजपाल की हत्या में शामिल मां बेटी को पुलिस ने आज आवश्यक कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को ​न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
थाना जानी क्षेत्र में मंगलवार को पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में हमलावर ने गांव में जाकर जहां जश्न मनाया वहीं मां बेटी ने थाने पहुंच कर सरेंडर कर दिया था।
थाना पहुंचकर मां बेटी ने पिस्टल पुलिस के सामने रखकर कहा था कि इस पिस्टल से तेजपाल की हत्या कर दी है। पुलिस ने उसी समय दोनों को हिरासत में ले लिया था। इस घटना में पुलिस ने केस दर्ज कर अन्य हमलावारों की गिरफ्तारी के प्रयास कर दिये हैं।

पुलिस के अनुसार वादी मुकदमा सुनील कुमार पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम किठौली थाना जानी जनपद द्वारा तहरीर दी कि वादी दिनांक 14.12.2021 लगभग दोपहर के समय अपने पिता तेजपाल सिंह पुत्र राम सिंह बागपत रोड किठौली स्थित धर्म कांटे से मोटरसाईकिल सख्या UP 15 AM 5602 से गन्ना सोसाइटी मलियाना मेरठ जा रहे थे।

रास्ते में जाते समय नंगला जमालपुर तालाब के पास पहले से मौजूद अभियुक्तगण कमल सिंह उर्फ कल्लू पुत्र सतवीर निवासी ग्राम किठौली थाना जानी, मेरठ, धर्म सिंह (कमल सिंह का जीजा) निवासी मलियाना, सन्तोष पत्नी धर्म सिंह, प्राची पुत्री धर्म सिंह निवासीगण मलियाना, भोपाल (कल्लू का ससुर) निवासी रिठानी के द्वारा वादी मुकदमा व मोटरसाईकिल चला रहे उसके पिता पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पिता को गोली मारने के बाद अभियुक्तगण द्वारा वादी के खेत पर जाकर उसके भाई अंकित पर गोलियां चला दी। गोली लगने से उसके पिता की मौत हो गई जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने थाना हाजा पर मु0अ0स0 359/21 धारा 147/148/149/302/307/504/506/34 भादवि दिनांक 14.12.21 को पंजीकृत कराया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा अभियोग उपरोक्त की घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की धर पकड हेतु व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सरधना मेरठ के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा अभियोग उपरोक्त की घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तो की धर पकड व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सरधना मेरठ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा मय फोर्स के अभियुक्त की तलाश व साक्ष्य संकलन व निरीक्षण घटना स्थल से अभियुक्तगणों की तलाश, मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर की गयी।

थाना पुलिस की त्वरित कार्यवाही व गिरफ्तारी के अथक प्रयासों से मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्तागण सन्तोष पत्नी धर्म सिंह निवासी मलियाना थाना टीपीनगर जनपद मेरठ व कु0 प्राची पुत्री धर्म सिंह निवासी मलियाना थाना टीपीनगर जनपद मेरठ के द्वारा थाने पर स्वयं आकर मुकदमा उपरोक्त की घटना के जुर्म का इकबाल करते हुये आत्मसमर्पण किया गया। जिनकों नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। प्रकाश में आया कि दोनों पक्षों के मध्य मुकदमेबाजी के कारण तेजपाल सिंह की मृत्यु कारित की गयी थी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *