जनता की समस्याओं का निस्तारण करे सरकार, जानिए पूरी खबर




अनुराग गिरि 

हल्द्वानी। लालकुआं अम्बेडकर पार्क में बहुउददेशीय शिविर में जनता की समस्याओं का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चौधरी तथा विधायक नवीन चन्द्र दुम्का के समक्ष 54 जनशिकायतें पंजीकृत हुई। जिसमें से 38 शिकायतों का निस्तारण जिलाधिकारी ने मौके पर किया तथा शेष शिकायतें निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागां को भेज दी गई। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत 362 लोगो को लाभान्वित भी किया गया।


इस अवसर पर जनता को सम्बोधित करते हुये क्षेत्रीय विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने कहा कि सरकार गरीब जनता की समस्याओ को प्राथमिकता से निदान करने हेतु कटिबद्व है। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओ को संवेदनशील होकर शालीनता से सुनें व उनका निराकरण करें। उन्होने कहा कि सरकारी योजनाओ का वृहद प्रचार प्रसार किया जाए ताकि जनता योजनाआें का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। उन्होने कहा कि लालकुआं बाईपास की कार्यवाही प्रारम्भ हो गई है साथ ही लालकुआं वासियो को मालिकाना हक दिलाने का प्रयास जारी है। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को क्षेत्र के सभी पात्रों को पेंशन निर्गत करने के निर्देश दिये साथ ही वन विभाग से गौला नदी से लगे गांवों को रेता बजरी परमिट जारी करने को कहा।

उन्होंने बिन्दुखत्ता में पशु चिकित्सालय जो किराये की भवन मे चल है उसके लिए सरकारी भूमि तलाशने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि अधिकारी शिविर में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण करें, साथ ही अधिकारी क्षेत्रों में भ्रमण कर समस्यायें सुने व छोटी-छोटी समस्याओं का क्षेत्र में ही समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होने प्राप्त समस्याओ को 15 दिन में निस्तारित करते हुये कृत कार्यवाही से सम्बन्धित शिकायत कर्ता को भी देने के निर्देश दिये। शिविर मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा 130 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई, 01 विकलांग प्रमाण पत्र जारी किया गया। इसी तरह उद्यान विभाग द्वारा 50 लोगो को 6 किलो बीज व 2 लीटर कीटनाशक, कृषि विभाग द्वारा 25 कृषको को उपकरण एवं दवा वितरित, पशुपालन द्वारा 20 पशुपालको को दवा एवं जानकारियां दी गई। नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, अध्यक्ष दुग्ध संघ भरत नेगी, पवन चौहान, प्रकाश गजरौला, हेमन्त नरूला, आशीष भाटिया, राजकुमार सेतिया, अनुज शर्मा, विकास गुप्ता, मुकेश, संदीप शर्मा, के अलावा उपजिलाधिकारी एपी बाजपेयी, प्रभागीय वनाधिकारी कल्याणी, परियोजना निदेशक बालकृष्ण, डीडीओ रमा गोस्वामी, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, बीडीओ शिल्पी पंत, डीएसओ तेजबल सिह, उरेडा संदीप भटट, समाजकल्याण अधिकारी आरएस सांमत, डीपीओ अनुलेखा विष्ट, जिला सेवायोजन अधिकारी प्रियंका गडिया, डीपीआरओ एपी सिंह के साथ ही अनेक अधिकारी व क्षेत्रवासी मौजूद थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *