पुलिस के 100 नंबर का हाल, फोन किया हरिद्वार पहुंचा लखनऊ




हरिद्वार। धर्मनगरी में भोलों की भीड़ ने सारे सुरक्षा और संचार तंत्र को फेल कर दिया है। खुद पुलिस कंट्रोल रुम हरिद्वार के स्थान पर लखनऊ पहुंच गया। पुलिस को 100 नंबर पर एमरजेंसी सूचना लखनऊ कंट्रोल रुम पहुंचने लगी है। जिसके चलते जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। मामले का खुलासा तब हुआ सिडकुल कृपाल नगर में जनता ने एक बाइक चोर को रंगेहाथों चोरी करते हुये पकड़कर पुलिस को सूचना देने का प्रयास किया। लेकिन फोन लखनऊ पुलिस कंट्रोल रुम में ही लगता रहा।
धर्मनगरी में कांवड़ मेले के अंतिम दिन लाखों की संख्या में कांवड़ियों और डाक कांवड़ियों का रैला हरिद्वार उमड़ आया। सड़क पर चारों और भोलों की गूंज सुनाई देने लगी। पुलिस की सभी सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से कांवड़ियों के हाथों में आ गई। कांवड़ियों की भीड़ के आगे संचार तंत्र भी फेल हो गया। मोबाइल के नेटवर्क गायब होने लगे। हरिद्वार पुलिस का कंट्रोल रुम लखनऊ पहुंच गया। इसी दौरान शिवालिक नगर के कृपाल नगर में जनता ने एक बाइक चोर को रंगेहाथों बाइक चोरी करते हुये पकड़ लिया। जनता पुलिस को सूचना देने की कोशिश करने लगी। जब पुलिस थाने में फोन लगाया तो पुलिस कांवड़ मेला डयूटी में तैनात होने का कारण बताती रही। पुलिस कंट्रोल रुम को फोन किया तो वह लखनऊ पुलिस कंट्रोल रुम में जाकर लग गया। लखनऊ पुलिस आपकी सहायता में असमर्थता व्यक्त करते हुये हरिद्वार पुलिस से संपर्क करने की बात करने लगी। पुलिस के फेल सूचना तंत्र के आगे जनता ने एसएसपी कार्यालय को फोन लगाया। तब जाकर सिडकुल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। सिडकुल थाने के सिपाही ने कृपाल नगर पहुंचकर चोर को अपने कब्जे में लिया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *