डीएम ​सी रविशंकर के निर्देशों पर एसडीएम की छापेमारी,11 चालान और 16 हजार जुर्माना





नवीन चौहान
जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों पर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने प्रतिबंधित पॉलीथीन के उपयोग करने वाले दुकानों पर छापेमारी कर 11 चालान किए और करीब 16 हजार का जुर्माना वसूल किया। छापेमारी के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सभी ने पॉलीथीन को छिपाना शुरू कर दिया। कुछ स्थानों पर दुकानदारों ने विरोध किया। लेकिन प्रशासन ने दुकानदारों को प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग ना करने की सख्त चेतावनी दी।
रविवार को एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने ज्वालापुर और भेल सेक्टर चार के साप्ताहिक पीठ बाजार में औचक​ छापेमारी की। दुकानों में रखी प्रतिबंधित पॉलीथीन को जब्त किया और जुर्माने की कार्रवाई की। प्रशासनिक कार्रवाई को देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ दुकानदारों ने खुद को पत्रकार बताने का रौब गालिब किया। लेकिन कानून का अनुपालन कराने में जुटे एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने किसी की एक नहीं सुनी। उन्होंने पॉलीथीन को कब्जे में लेने के बाद चालान की कार्रवाई की। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। पॉलीथीन और अतिक्रमण को लेकर प्रशासन की मुहिम जारी रहेगी। बताते चले कि बीते रोज शंकर आश्रम से लेकर सिंहद्वार और बैरागी कैंप में अतिक्रमण अभियान चलाया गया था। अतिक्रमणकारियों के सामान को जब्त कर चालान किए गए थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *