अम्बर फैक्ट्री में हुई चोरी का सेलाकुई पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा




नवीन चौहान.
सेलाकुई क्षेत्र की अम्बर फैक्ट्री में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर ​दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान भी बरामद किया है। घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 10000 के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 20/05/23 को सांय वादी जितेन्दर थरेजा पुत्र बृजभूषण हाल-अम्बर इन्टर प्राईजेज इन्डिया लिमिटेड यूनिट 6 th A-1/1A अम्बर कम्पनी सेलाकुई, देहरादून मूल पता-म.न. 310 लेन नम्बर- 3 जीएमस रोड द्रौँणपुरी, जनपद देहरादून ने थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी कि वह अम्बर फैक्ट्री मे प्लांट हैड के पद पर नियुक्त है। दिनांक 15/05/23 को उनके द्वारा अपनी कम्पनी के स्टॉक का निरीक्षण किया गया तो निरीक्षण में स्टोर से कॉपर ब्रेजिंग रॉड, कापर यू बैंण्ड एवं पीतल ब्राश कम पाये गये जिस पर उनके द्वारा कम्पनी के स्टोर का बारिकी से निरीक्षण किया गया तो निरीक्षण मे कम्पनी के अन्दर से काफी मात्रा मे कापर ब्रेजिंग रॉड तांबे के, कापर यू बैण्ड तांबे के तथा पीतल के ब्रेश नट चोरी होने पाये गये। जिस पर तत्काल थाना सेलाकुई पर सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अनित कुमार के सुपुर्द की गयी।

उपरोक्त चोरी की घटना के यथाशीघ्र अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एंव क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के दिशा निर्देशन मे थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा उपरोक्त चोरी की घटना के अनावरण हेतु स्वंय के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास आने जाने वाले मार्गो में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरो का अवलोकन करने पर एक संदिग्ध वाहन UK07CD-0779 का घटना में शामिल होना प्रकाश में आया।

जिस पर उक्त वाहन स्वामी के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुये पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 21.05.23 को समय 11.00 बजे मुखबीर की सूचना पर थाना क्षेत्र के शिवनगर बस्ती से सिडकुल सेलाकुई की ओर आने वाली सडक से घटना में शामिल 06 अभि0गणो 1-सर्वेश 2- महेश 3- राजा 4- आमीर 5- इमरान 6- इकराम को घटना मे प्रयुक्त वाहन UK07CD-0779 के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभि0गणो को कब्जे से अम्बर फैक्ट्री सेलाकुई से चोरी किये गये माल 100 किलो ताबें की रॉड, 50 किलो ताबें की यू रॉड एंव 78 किलो 800 ग्राम पीतल के नट बरामद कर उपरोक्त चोरी की घटना का कुशल अनावरण किया गया अभि0गणो को मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
पूछताछ /घटना करने का तरीकाः- पूछताछ मे अभियुक्तगण सर्वेश , महेश ,राजा और इमरान द्वारा बताया गया कि वह फैक्ट्रियो में दैनिक मजदूरी करते है ,इस दौरान वे लोग फैक्ट्रियों के गोदामों व उसमें आने –जाने वाले सभी रास्तो के सम्बन्ध में जानकारी कर लेते है तथा रात्रि के समय मौका पाकर फैक्ट्री से जो भी सामान मिले उसको चोरी कर अपने साथी आमीर तथा इकराम, जो की रामपुर सहसपुर मे कबाडी की दुकान चलाते है को बेच देते हैं। अम्बर फैक्टी मे भी उनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें सामान को चोरी करने मे कबाडी आमीर और इकराम ने भी उनका साथ दिया था । आज उक्त चोरी किये माल को वाहन मे लोड करके वह देहरादून बेचने के लिए ले जा रहे थे पर इस बीच पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त सभी अभियुक्तो को चोरी किये गये सम्पूर्ण माल के साथ गिरफ्तार कर चोरी की घटना का शत- प्रतिशत अनावरण किया गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण :-

1-सर्वेश पुत्र राकेश निवासी मौहल्ला सेपरा कोठी चौराहा थाना सदर कोतवाली जनपद लखीमपुर खीरी उ0प्र0 उम्र 24 वर्ष
2-महेश साहनी पुत्र दलीप साहनी निवासी शिवनगर बस्ती थाना सेलाकुई देहरादून उम्र 19 वर्ष
3-राजा साहनी पुत्र दलीप साहनी निवासी शिवनगर बस्ती सेलाकुई देहरादून उम्र 20 वर्ष
4-मौ0 इमरान पुत्र मौ0 इरफान निवासी मौहल्ला कुकडा कस्बा मुजफ्फरनगर थाना नई मण्डी जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 हाल निवासी तालिम का मकान शिवनगर बस्ती सेलाकुई देहरादून उम्र 25 वर्ष
5-आमिर पुत्र खुर्शीद अहमद निवासी पीर वाली गली नं0-8 थाना मण्डी जनपद सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी रामपुर निकट राशिद का ऑफिस सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 27 वर्ष
6-इकराम पुत्र पीर मौहम्मद निवासी रामपुर कला थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 58 वर्ष

बरामदगी माल का विवरण :-
1- ताबें की रॉड -100 किलो,
2- ताबें के यू बैण्ड -50 किलो
3- पीतल के नट -78 किलो 800 ग्राम
4-वाहन सं. UK07CD-0779 छोटा हाथी
(उपरोक्त सम्पूर्ण बरामद माल की कीमत करीब 6 लाख रु0 है ।)

पुलिस टीम-
1-मोहन सिंह, थानाध्यक्ष सेलाकुई
2-उ0नि0 अनित कुमार
3-अपर उ0नि0 राहुल सिंह
4-अपर उ0नि0 अरविन्द कुमार
5-मुख्य आरक्षी पवन कुमार
6-का0-127 बृजेश रावत
7-का0-487 त्रेपन सिंह
8-का0-1114 फरमान अली थाना सेलाकुई देहरादून
9-का0 जितेन्द्र कुमार –एसओजी ग्रामीण देहरादून



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *