दो दिवसीय जिला कार्यसमिति को लेकर जिला प्रभारी ने की बैठक, सौंपी जिम्मेदारी




नवीन चौहान.
जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर आगामी 11-12 फरवरी को आयोजित की जाने वाली भाजपा जिला कार्यसमिति की तैयारी हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट की उपस्थिति में आयोजित की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने बताया कि 11 व 12 फरवरी को देशराज फार्म हाउस लक्सर में दो दिवसीय जिला कार्यसमिति आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि इस बार आयोजित की जाने वाली जिला कार्यसमिति कई मायनों में बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस बार जिला कार्य समिति दो दिवसीय निश्चित किया गया है, जिसमें की जिला पदाधिकारियों का रात्रि प्रवास भी उक्त स्थल पर ही सुनिश्चित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि नव मनोनीत पदाधिकारियों की यह प्रथम कार्यसमिति है। इस कार्य समिति में प्रतिभाग करने वाले समस्त पदाधिकारी अपने आगामी कार्यक्रमों के साथ-साथ मंडल और बूथ स्तर तक की टीमों के गठन पर भी चर्चा करेंगे। इस अवसर पर समस्त कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति नीति से अवगत कराने हेतु भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जिला कार्यसमिति में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभाग करेंगे।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट ने कहा कि होने वाली जिला कार्यसमिति में जिला प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज एवं पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद रमेश पोखरियाल निशंक एवं समस्त जनप्रतिनिधि भी प्रतिभा करेंगे। उन्होंने जिला पदाधिकारियों को कार्य समिति बैठक की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया। बैठक में समस्त पदाधिकारियों को व्यवस्था हेतु दायित्व निश्चित किए गए।

इस अवसर पर जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष द्वारा मोर्चों के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिसमें युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्रम भुल्लर, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनामिका शर्मा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार, किसान मोर्चा अध्यक्ष मनीष चौधरी, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष संजय कुमार, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष इंजीनियर एजाज मौजूद रहे।

जिला अध्यक्ष द्वारा समस्त मोर्चा अध्यक्षों को संगठन द्वारा मिली जिम्मेदारी को समर्पण भाव से निभाने का कर्तव्य निष्ठा एवं समर्पण भाव से निभाने की अपेक्षा की। बैठक के पश्चात मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित नेशनल फील्ड आर्चरी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले सीतापुर निवासी आदित्य चौहान का जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर आदित्य चौहान के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं इसी के साथ हरिद्वार का नाम प्रदेश एवं देश में रोशन करने की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, लव शर्मा, रश्मि चौहान, आभा शर्मा, निर्मल सिंह, जिला मंत्री रजनी वर्मा, मोहित वर्मा, आलोक द्विवेदी, नेत्रपाल चौहान एवं कार्यालय मंत्री नकली सिंह सैनी, मनोज शर्मा, गौरव पुंडीर आदि उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *