हरिद्वार में दीपावली पर शहर में यह रहेगी यातायात व्यवस्था




नवीन चौहान
दीपावली त्यौहार पर शहर में जाम की ​स्थिति से बचाने के लिए पुलिस ने यातायात प्लान बनाया है। जिसके तहत यातायात के साथ पार्किंगों की भी व्यवस्था की है। यातायात व्यवस्था सुबह 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक और आवश्यकता महसूस होने पर देर रात्रि तक की जा सकती है।
ज्वालापुर क्षेत्र में यहां पर खड़े होंगे वाहन
— ज्वालापुर इंटर कॉलेज
— ज्वालापुर स्टेशन से लेकर रेलवे फाटक तक खाली पड़ी पटरी पर।
— रेल चौकी के सामने खाली प्लाट।
————————
यह रहेगी यातायात व्यवस्था
— रेल चौकी से कटहरा बाजार की ओर कोई भी ई रिक्शा/ ऑटो /विक्रम /फोर व्हीलर नहीं जाएगा। ज्यादा भीड़ होने पर दुपहिया वाहनों की एंट्री भी प्रतिबंधित की जा सकती है।
— रेल चौकी पर स्लाइडिंग बैरियर लगाकर कटहरा बाजार की ओर उपरोक्त प्रकार के कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे।
— जटवाड़ा पुल से आने वाले रास्ते पर प्रेम नर्सिंग होम पर स्लाइडिंग बैरियर लगवा कर ऑटो /विक्रम/ ई रिक्शा फोर व्हीलर आदि वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
— लोधामंडी तिराहे पर स्लाइडिंग बैरियर लगाए जाएंगे।
— पांवधोई की तरफ से आने वाले रास्ते पर स्लाइडिंग बैरियर लगाए जाएंगे।
— धीरवाली की तरफ से आने वाले रास्ते पर भी स्लाइडिंग बैरियर लगाकर ऑटो/ विक्रम /ई रिक्शा /फोर व्हीलर आदि वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
— घास मंडी चौक पर स्लाइडिंग बैरियर लगाए जाएंगे।
यहां रहेगी वन वे व्यवस्था
सेक्टर 2 से रेलवे फाटक से पुलिस चौकी से दुर्गा चौक तक ऑटो विक्रम ई रिक्शा फोर व्हीलर के लिए वनवे यातायात व्यवस्था लागू की जाएगी। जिसके लिए सेक्टर 2 से दुर्गा चौक से रेलवे चौकी से रेलवे फाटक आदि जगहों पर स्लाइडिंग बैरियर लगाकर बनाए गए यातायात व्यवस्था प्लान लागू किया जाएगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *