शोकाकुल शांतिकुंज परिवार के बीच पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत




नवीन चौहान
राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, केबीनेट मंत्री मदन कौशिक, सांसद डॉ. रमेशचन्द्र पोखरियाल निशंक ने आज शांतिकुंज पहुँचकर अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या व संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी से भेंट की। इस अवसर पर उपस्थितजनों ने मंगलवार को अपनी गुरुसत्ता में विलीन हुए डॉ. पण्ड्या के पिता स्व. न्यायमूर्ति श्री सत्यनारायण पण्ड्या को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गायत्री परिवार प्रमुख डॉ.पण्ड्या से फोन पर वार्ता कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आदरणीय जज साहब ने मिशन की अंतिम समय तक खूब सेवा की। यह प्रांत उनके प्रति कृतज्ञ रहेगा। आगे भी गायत्री परिवार निरंतर डॉ.चिन्मय व उनके पिता डॉ.प्रणव पण्ड्या के साथ प्रांतहित में कार्य करता रहेगा।मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि मैं ऐसा मानता हूँ कि गायत्री परिवार, शांतिकुंज डॉ. प्रणव पण्ड्या हमारे प्रांत की अनमोल निधि है। उन्हें देने वाले न्यायमूर्ति सत्यनारायण पण्ड्या अब हमारे बीच नहीं है। उनका दिखाया मार्गदर्शन सतत इस प्रांत को गतिशील बनाएगा। एक लंबा 96 वर्ष का जीवन जीकर बिना कष्ट के वे गए। उनका जीवन हम सब के लिए एक उदाहरण है।डॉ. पण्ड्या ने स्व. न्यायमूर्ति श्री पण्ड्या के कर्तृव्य व व्यक्तित्व को याद किया। इस अवसर पर देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या, जिलाधिकारी दीपक रावत, एसपी मंजूनाथ, एसपी आयूष अग्रवाल, एसपी सीटी कमलेश उपाध्याय, एसडीएम कुमुम सहित अनेक अधिकारीगण भी मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *