Uttarakhand के किसानों को भेजा जा रहा कर्नाटक और गुजरात




नवीन चौहान।

हल्द्वानी – नैनीताल जिला सहकारी बैंक तथा सहकारिता विभाग के क्रियाकलापो की समीक्षा सहकारी बैक के सभागार में सहकारिता मंत्री डा0 धनसिह रावत द्वारा किया गई। समीक्षा के दौरान उन्होने अधिकारियों से कहा कि हमार मुख्य लक्ष्य सहकारिता के माध्यम से किसानो की आय को दोगुना करना है। प्रत्येक सहकारी समिति के सचिव को एक गांव को अंगीकृत करते हुये उसके समग्र विकास की योजना तैयार करें जिसमे गांव की मूलभूत आवश्यकताओ को भी प्राथमिकताओ के आधार पर शामिल किया जाए। उन्होने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत वास्तविक पात्र लोंगो को ही ऋण दिया जाए तथा इस बात की भी जांच की जाए कि जिस कार्य के लिए ऋण दिया गया है उसका उपयोग उस कार्य के लिए हो रहा है अथवा नही। उन्होने कहा कि किसानो को आधुनिक खेती के लिए सघन प्रशिक्षण के लिए सरकार चयनित किसानों को गुजरात व कर्नाटक के भ्रमण पर भेजेगी, जहां हमारे किसान वहां की खेती का अध्ययन कर उसको अपनायेंगे। उन्होने कहा कि सहकारिता मॉल के माध्यम से वस्तुये सस्ती दरों पर उपलब्ध होगी जिसके लिए भारत सरकार की संस्था एनसीडीसी से सहकारिता विभाग को 2600 करोड रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है जिससे सहकारी बन्धुओ का भी विकास होगा। उन्होने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 2018 मे सभी सहकारी समितियों को कम्प्यूटर सुविधा के साथ ऑल लाइन करते हुये बैकिंग सेवा से जोडा जाए।
बैठक मे अध्यक्ष नैनीताल जिला सहकारी बैक राजेन्द्र सिह नेगी, संचालक राजेन्द्र सिह रावत, गोविन्द सिह, रमेश चन्द्र, मुन्नी देवी, शिवबहादुर सिह, मौ0 अनवार, मुर्ताजा हुसैन, राजकुमार नेगी, महाप्रबन्धक सीके कमल, जिला सहायक निबंधक डीडी गुरूरानी के अलावा बैक एवं सहकारी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *