uttarakhand नर्सों के 1238 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ये कर सकेंगे आवेदन




नवीन चौहान
उत्तराखंड प्रदेश में नर्सों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि स्टाफ नर्स के 1238 पदों में से 990 महिलाओं के लिए और 248 पुरुषों के लिए आवंटित होंगे। आवेदकों को आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस), अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी-एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंधित समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रति सत्यापन के दौरान परिषद के समक्ष प्रस्तुत करनी होगी।
इच्छुक अभ्यर्थी 11 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना की निश्चायक तिथि 01 जनवरी 2020 है। अभ्यर्थी की आयु 01 जनवरी 2020 को न्यूनतम 21 (इक्कीस) वर्ष होनी चाहिए तथा 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
परीक्षा का शुल्क भी ऑनलाइन जमा करना होगा। परीक्षा सात मार्च को होगी, जिसके लिए प्रवेश पत्र 20 फरवरी को ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। स्क्रूटनी के बाद रद किए गए आवेदनों की सूची उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.ubtersn.in पर 25 जनवरी को अपलोड कर दी जाएगी।
ये कर सकेंगे आवेदन
भारतीय नर्सिंग परिषद् से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से नर्सिंग में बीएससी (आनर्स), अथवा भारतीय नर्सिंग परिषद् से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से बीएससी नर्सिंग में नियमित पाठ्यक्रम अथवा भारतीय नर्सिंग परिषद् से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग अथवा भारतीय नर्सिंग परिषद् से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जनरल नर्सिंग एवं मिडवाईफरी/मनोरोग विज्ञान का डिप्लोमा हो। उत्तराखण्ड/भारतीय नर्सिंग तथा धात्री परिषद् से बीएससी (आनर्स) अथवा बीएससी नर्सिंग अथवा पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग अथवा जनरल नर्सिंग एवं मिडवाईफरी/मनोरोग विज्ञान के रूप में पंजीकरण प्रमाण पत्र हो।
किसी राजकीय चिकित्सालय अथवा नैदानिक स्थापन (रजिस्ट्रीकरण और विनियमन अधिनियम, 2010) (2010 का अधि0सं0-23) के अन्तर्गत पंजीकृत 30 शैय्यायुक्त निजी चिकित्सालय में न्यूनतम 01 वर्ष कार्य का अनुभव उक्त योग्यता को प्राप्त करने के उपरान्त हो। हिन्दी का कार्यसाधक ज्ञान हो।
आवेदन की मुख्य तिथियां
आवेदन की तिथि — 14.12.2020
अंतिम तिथि — 11.01.2021
स्क्रूटनी के बाद अस्वीकृत उम्मीदवारों की सूची— 25.01.2021
अंतिम सूची — 30.01.2021
परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र — 20.02.2021
परीक्षा तिथि — 07.03.2021



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *