युवाओं ने जाना सत्ता पक्ष, विपक्ष और बेरोजगारों व किसानों के हालात




नवीन चौहान
हरिद्वार। युवाओं को सत्ता पक्ष व विपक्ष की भूमिका से परिचय कराते हुए गंगा प्रदूषण, बेरोजगारी व किसानों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई। जिला युवा संसद में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए पूर्व आईआरएस अधिकारी अरुण सहदेव ने कहा कि यह एक बेहद रचनात्मक कार्यक्रम है जिसके माध्यम से देश के युवाओं को संसदीय कार्यप्रणाली को नजदीक से समझने का अवसर प्राप्त होता है।
सयुंक्त राष्ट्र संघ व नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के तत्वाधान से जिला युवा संसद का कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सयुंक्त राष्ट्र के अरुण सहदेव व विशिष्ट अतिथि के रूप में नेहरू युवा केन्द्र के राज्य निदेशक अपूर्व सिंदे उपस्थित रहे। एनएसएस के जिला समन्वयक एसपी सिंह ने कहा कि पूरे विश्व मे युवाओं की सबसे अधिक संख्या भारत में है जो देश को युवा बनाती है। एसपी सिंह ने कहा कि व युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर सदैव देश उत्थान हेतु इस और अग्रसर रहना चाहिए। राज्य निदेश अपूर्व सिंदे ने कहा कि वर्तमान समय मे युवाओं की राजनीति जिज्ञासा का बढ़ना एवं उसमें रुचि लेना भी देश हित मे है ऐसे ही युवा सरकार से सवाल जवाब कर देश के विकास में अप्रत्यक्ष एउप से अपनी भूमिका सुनिश्चित करते है। कार्यक्रम के अंत मे नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक हिमांशु सिंह ने अतिथियों व सभी प्रतिभागियों के धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर यूथ एडवोकेट विवेक त्यागी, श्रेयांश चौहान, महीन तिवारी व निर्णायक मंडल में यूनाइटेड नेशंस की सुदृढता राष्ट्रीय योजना मैनेजर देबजन समन्ताराय, एनएसएस के नोडल अधिकारी एसपी सिंह व सचिन पाल उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *