जिला पंचायत की बोर्ड में 7 प्रस्ताव पास




हरिद्वार। जिला पंचायत कार्यालय में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पक्ष विपक्ष के पदाधिकारियों एवं जिला पंचायत सदस्यों द्वारा विभिन्न मुद्दों को बैठक में रखा गया। जिला पंचायत हरिद्वार की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चैधरी व उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक में अपने विचार रखे। जिला पंचायत सदस्य द्वारा ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को बैठक में रखा सड़कों के निर्माण के साथ-साथ जानवरों के बीमारियों को लेकर भी विचार विमर्श बैठक में किया गया वित्त आयोग से प्राप्त होने वाली धनराशि के अन्तर्गत योजनाओं के चयन पर विचार भी किये गये। समाचार पत्रों के बिलों के भुगतान का मामला भी बैठक में उठाया गया। जिला पंचायत सदस्यों से प्राप्त प्रस्ताव को जिला योजना में सम्मिलित किये जाने पर विचार के साथ-साथ विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्ताव को जिला पंचायत की बैठक में अनुमोदन कराकर जिला योजना में सम्मिलित करने पर विचार रखा गया। बैठक में 6 समितियों का गठन किया गया 7 प्रस्ताव पास किये गये। जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चैधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को लेकर सदस्यों द्वारा जो प्रस्ताव रखे जा रहे हैं उन पर पूर्ण रूप से विचार विमर्श किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रो की विभिन्न समस्याओं को हल करने के प्रयास तेजी से किये जायेगें बिजली पानी व सड़कों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर प्रयास तेज किये जायेगें। जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत जिला पंचायत को मजबूती प्रदान करने के लिये अनेकों प्रयास कर रहे हैं। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं का हल वृहद स्तर से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिन प्रस्तावों पर सहमति बनी है उन प्रस्तावों पर कार्य किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे जिला पंचायत सदस्यों ने भी अपने ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को बैठक में रखा। हैडपम्प एवं फसलों में कीटनाशक दवाईयों के छिड़काव एवं जानवरों की बीमारियों के सम्बन्ध में भी बैठक में जोर दिया गया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की बदत्तर हालत पर भी जिला पंचायत सदस्यों ने ध्यान आकर्षित कराया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *