मेरठ। जनपद के थाना परतापुर क्षेत्र में पुलिस और गोकशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक गोकश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। गोली उसके पैर में लगी, घायल अभियुक्त को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार देर रात परतापुर थाना क्षेत्र के अंजोली व सोरखा के जंगल में पुलिस को गोकशों के होने की सूचना मिली। जिपर पुलिस मौके पर पहुंची और गोकशों की घेराबंदी करने लगी। पुलिस को देखकर अभियुक्तों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने गाली चलायी जो एक गोकश के पैर में जा लगी।
परतापुर इंस्पेक्टर रामफल और उनकी टीम के साथ यह मुठभेड़ हुई। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त की पहचान शुभालीन निवासी सेक्टर 22 नोएडा के रूप में हुई। उसका एक साथी मेहताब निवासी हर्रा भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने एक स्प्लेंडर बाइक एक तमंचा और एक खोखा कारतूस भी मौके से बरामद किया वहीं पुलिस दूसरे आरोपी मेहताब की तलाश में भी काम में काम्बिंग की जा रही है।
- भाजपा नेता के अवैध निर्माण पर एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई, मुकदमा दर्ज
- सोशल मीडिया पर तमंचा लहराते हुए फोटो डालना पड़ा भारी
- डॉक्टर से साढ़े तीन लाख की रंगदारी मांगने वाले 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार
- पतंजलि पहुंची राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, दीक्षांत समारोह में देगी छात्र छात्राओं को उपाधि
- लिवइन में रह रही प्रेमिका की हत्या, तख्त के नीचे मिला अर्द्धनग्न शव





