जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अपनी प्रिय जनता को दी साल 2021 की शुभकामनाए, बोले




नवीन चौहान
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने हरिद्वार की अपनी प्रिय जनता को साल 2021 की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपनी जनता से विनम्र अपील की है कि कोरोना संक्रमण से मुकाबले का दौर जारी है। ऐसे में आप सभी नागरिकों को दो गज की दूरी और मास्क का प्रयोग अवश्य करना है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सदैव आपकी सेवा में समर्पित है। लेकिन आपके सहयोग के बिना कुछ भी संभव नहीं है।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने साल 2021 के आगाज के साथ ही अपनी प्रिय जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नया साल सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए। सभी नागरिक नए उत्साह के साथ अपने संकल्पों को पूरा करें। लेकिन सबसे पहला कार्य अपने जीवन को सुरक्षित बचाकर रखने का करे। ऐसे में देश कोरोना संक्रमण की महामारी से जूझ रहा है। हरिद्वार की जनता को भी इस संक्रमण से बचकर रहना है और अपने परिचितों को बचाकर रखना है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण सभी को विभिन्न प्रकार की तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। सामाजिक और आर्थिक संकटों से जूझना पड़ रहा है। लेकिन स्वस्थ जीवन से आप सभी समस्याओं को दूर कर सकते है। कुंभ पर्व के आयोजन की तैयारी की जा रही है। इस पर्व को सफल बनाने में सर्वाधिक योगदान हरिद्वार की जनता का ही रहने वाला है। ऐसे में आप भीड़—भाड़ में मास्क का प्रयोग करें और जहां तक हो सके दो गज की दूरी के नियम का पालन करें।

यह भी पढ़िए:— जिलाधिकारी सी रविशंकर की कर्तव्यनिष्ठा के नाम रहा साल 2020

यह भी पढ़िए:— हरिद्वार के निजी हॉस्पिटल पर दर्ज होगा मुकदमा, कारगुजारियों का पर्दाफाश

यह भी पढ़िए:— डीएम सी रविशंकर की जांच में फंसा अधिकारी, अब होगी कार्रवाई



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *