चाय की दुकान में मिला शराब का पव्वा तो भड़क गए डीएम




हरिद्वार। हरकी पैड़ी के समीप पंतद्वीप पार्किं ग में एक चाय की दुकान में शराब का पव्वा मिलने पर डीएम ने दुकान पर मौजूद महिला को आड़े हाथ लिया। दुकान की तलाशी करायी गई। तलाशी में वहां अन्य बोतल न मिलने पर महिला को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
दुकान में शराब खुद जिलाधिकारी दीपक रावत ने पकड़ी। अवैध खनन पर छापेमारी करने गये जिलाधिकारी नजदीक की एक चाय की दुकान पर पहुंच गये। वहां दुकान में शराब का पव्वा देख डीएम को शक हुआ। उन्होंने दुकान पर मौजूद महिला से इस संबंध में पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। इसके बाद डीएम और सिटी मजिस्ट्रेट ने दुकान की तलाशी ली। जिलाधिकारी दीपक रावत कब क्या कर दे इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है। अवैध कार्य की सूचना पर वह कार्रवाई करने में सदैव मुस्तैद रहते है। उनके काम करने का तरीका सबसे निराला है। ऐसा ही कुछ गुरुवार की देर शाम हुआ। जब जिलाधिकारी अवैध खनन की सूचना पर पंतद्वीप पार्किं ग में पहुंचे। वहां उन्होंने करीब एक घंटे तक निरीक्षण कार्य किया। गंगा किनारे हो रहे गडढ़ों को बारीकी से पड़ताल की। इसी दौरान वह कागजों की छानबीन करने के लिये नजदीक की ही एक चाय की दुकान पर पहुंच गये। उनकी नजर दुकान में रखे एक शराब की बोतल पर पड़ गई। बोतल को देखते ही डीएम का माथा ठनक गया। उन्होंने दुकान चलाने वाली महिला को जमकर लताड़ लगाई तथा बोतल के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी। महिला कोई जबाव नहीं दे पाई। इसके बाद डीएम ने दुकान की चेकिंग शुरू कर दी। बाद में डीएम ने महिला को चेतावनी देकर छोड़ दिया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *