टंकी में नहीं पानी तो नाराज लोग आ गये सड़कों पर, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान

हरिद्वार। पांच दिनों से घर के नलों में पानी नहीं पहुंचा तो लोगों को गुस्सा फूट उठा। लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गये। परेशान जनता ने जल संस्थान के अधिकारियों के खिलाफ गुस्से का इजहार किया। बतादे कि कृष्णानगर दादूबाग कॉलोनीवासी पांच दिन से जलापूर्ति बाधित होने से परेशान है। क्षेत्र के लोगों ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ एकत्र होकर गुस्सा जाहिर किया है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पूर्व पानी की पाईप लाईन जल संस्थान के कर्मचारियों द्वारा पानी की पाईप लाईन ठीक की गई थी लेकिन पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। पानी के लिये लोग इधर उधर भटक रहे है। क्षेत्र निवासियों के साथ-साथ व्यापारियों को भी काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। मनीष डुडेजा ने कहा कि सप्ताह भर से घरों में पानी की आपूर्ति नही ंहोने से घरेलू कार्य प्रभावित हो रहे हैं महिलाओं बच्चों को काफी परेशानियां है। होली पर्व के मौके पर भी जलापूर्ति बाधित रही। जिन कारणों से परिवारों को परेशानी झेलनी पड़ी। जल संस्थान के अधिकारी कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। जलापूर्ति बाधित होने की शिकायत मेयर मनोज गर्ग को भी दी गई। उसके पश्चात भी कोई समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि विभाग की गलती का खामियाजा क्षेत्र की जनता को झेलना पड़ रहा हैं कृष्णानगर दादूबाग कॉलोनी में पानी का संकट गहराया हुआ है। रोष प्रकट करने वालों में सोनू, मनीष सचदेवा, वसीम सलमानी, आशीष सेठी, संजय, नीरव, रामदयाल, आदि उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *