परिजनों से बिछुड़ी वृद्धा को कोतवाली पुलिस ने परिजनों से मिलाया




नवीन चौहान.
हरिद्वार पुलिस ने पश्चिम बंगाल से अपने पति के साथ हरिद्वार स्नान करने आयी 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला बिछड गयी। जिसके बाद कोतवाली नगर पुलिस ने बुजुर्ग महिला को उसके परिजनों से सकुशल मिलवाया। परिजनों से मिलकर 71 वर्षीय वृद्धा भावुक हो गई और खुशी से आसूंओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

कोतवाली नगर पुलिस के मुताबिक दिनांक 25.10.23 को पश्चिम बंगाल से अपने पति व गांव के ग्रुप के साथ 71 वर्षीय महिला आरती सरकार पत्नी निमाई सरकार निवासी बिलेरधार पारा चक्राघुनपुर शान्तिपुर पश्चिम बंगाल हरिद्वार स्नान करने आयी थी।

वृद्धा हर की पैडी क्षेत्र में अपने पति व गांव के सदस्यों से बिछड गयी थी। दिनांक 25.10.23 को ही वृद्धा के परिजन वाया ट्रेन पश्चिम बंगाल चले गये व वृद्धा अकेली ही हरिद्वार हर की पैडी पर घूम रही थी। स्थानीय व्यक्तियों के माध्यम से वृद्धा कोतवाली नगर हरिद्वार आयी पूछताछ करने पर उक्त महिला की भाषा समझ ना आने के काऱण कोतवाली नगर पुलिस द्वारा भाषा ट्रान्सलेट की व्यवस्था करते हुए उनके पते की जानकारी कर पश्चिम बंगाल की पुलिस से संपर्क कर दिनांक 28.10.2023 को महिला के परिजन कोतवाली नगर हरिद्वार आये व वृद्धा को अपने साथ ले गये। परिजनों द्वारा हरिद्वार उत्तराखंड पुलिस की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई।

पुलिस टीम
1-प्र0नि0 भावना कैथोला कोतवाली नगर
2-कोतवाली नगर कार्यलय स्टाफ



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *