पीएम मोदी की अपेक्षाओं पर खरा उतरना डॉ निशंक की सबसे बड़ी चुनौती




नवीन चौहान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा केदार की भूमि उत्तराखंड के हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को केंद्र सरकार में मानव संसाधन मंत्री बनाकर एक बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। इस महत्वपूर्ण मंत्रालय की जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए डॉ निशंक को पूरी तन्मयता के साथ जनहित के कार्यो को प्राथमिकता से करना होगा। जहां उत्तराखंड प्रदेश को एक बार फिर शिक्षा के हब के रूप में सिरमौर बनाने की दिशा में सार्थक पहल करनी होगी। वही पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने होंगे। उत्तराखंड से पलायन रोकने के लिए रोजगार परक शिक्षा को प्रभावी तरीके से लागू कराने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। कुल मिलाकर कहा जाए तो डॉ निशंक को मोदी की अपेक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरने की चुनौती मिली हुई है। हालांकि जुझारू निशंक इस मंत्रालय में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेंगे। पीएम मोदी की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे और एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
हरिद्ववार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का केंद्र सरकार में मानव संसाधन मंत्री बनना पूरे उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। जमीनी पृष्ठभूमि से जुड़े डॉ निशंक​ साहित्य सृजन करने में विशेष रूचि रखते है। राजनीति के क्षेत्र में एक विजन लेकर आगे बढ़ने वाले निशंक जिम्मेदारियों का पूरी तरह से पालन करते रहे है। साल 2014 में हरिद्वार लोकसभा सीट जीतकर दिल्ली की संसद में पहुंचे डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने संसदीय कार्यकाल में सवाल उठाकर पीएम मोदी को आकर्षित किया। निशंक ने उत्तराखंड के अन्य सांसदों की तुलना में लोकसभा में सबसे ज्यादा सवाल उठाए तो हरिद्वार के लिए जनहितकारी योजनाओं के लिए प्रस्ताव रखे। भारत के विकास को लेकर संजीदा पीएम मोदी निशंक की इन तमाम खूबियों से प्रभावित होने लगे। डॉ निशंक को हरिद्वार से दोबारा टिकट मिला तो उन्होंने ढाई लाख मतों से जीत दर्ज की। निशंक को जीत का तोहफा केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के मंत्री के तौर पर मिला। अब निशंक ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है तो पीएम मोदी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए मैदान में उतरना होगा। हालांकि डॉ निशंक ने कार्यभार ग्रहण करते ही अपने इरादे जाहिर कर दिए। डॉ निशंक के मंत्रालय के तमाम पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया तो उन्होंने भी कार्य को पहली प्राथमिकता बताया। ऐसे में डॉ निशंक जिस प्रकार केंद्रीय राजनीति में आगे बढ़े है। ये उत्तराखंड के साथ—साथ पूरे देश के लिए गौरव की बात है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *