बैरागी कैम्प और जगजीतपुर क्षेत्र से 15 संदिग्ध पुलिस हिरासत में




नवीन चौहान.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह द्वारा किरायेदारों व घरेलू नौकरों का डोर टू डोर सत्यापन किये जाने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में दिनांक 04.06.2023 को SO कनखल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कस्बा बैरागी कैंप और जगजीतपुर में निवासरत किरायेदारों एवं घरेलू नौकरों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया तथा ड्रोन कैमरे से निगरानी करते हुए मलिन बस्तियों में फ्लैग मार्च निकाला गया।

इस दौरान किराएदार सत्यापन न कराने पर 35 मकान मालिकों का नगद चालान कर ₹35000/- वसूलते हुए 03 मकान मालिकों का कोर्ट चालान किया गया। सत्यापन अभियान के दौरान बैरागी क्षेत्र में निवास कर रहे 15 संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध 151 C.R.P.C. के तहत कार्यवाही करते हुए उन सभी को हिरासत में लिया गया।

गिरफ्तार संदिग्ध व्यक्तियों का विवरण-
1-संजय तोमर पुत्र श्यामसिंह तोमर निवासी मानपुर थाना बहमनपुर जिला मेरठ उ0प्र0 हाल बैरागी कैम्प कखनल
2-योगेश कुमार पुत्र दलीप सिंह ग्राम नरावली थाना स्योहारा बिजनौर उ0प्र0 हाल बैरागी कैम्प कखनल
3- मदन पुत्र बबलू सिंह निवासी ग्राम लोकादडी थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल बैरागी कैम्प कखनल
4-अंकित पुत्र ब्रिजेश कुमार निवासी अडिंग थाना गोवर्धन जिला मथुरा उ0प्र0 हाल बैरागी कैम्प कखनल
5-रिकूं यादव पुत्र स्व0 राजकुमार यादव निवासी हाल बैरागी कैम्प कखनल
6-सोहित तोमर पुत्र गरीबा सिंह तोमर निवासी बरुखी थाना कोतवाली जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल बैरागी कैम्प कखनल
7-सुरेन्द्र पुत्र गरीबा निवासी उपरोक्त
8-मोहित कुमार पुत्र तेजपाल सिंह निवासी हल्दौर बिजनौर हाल बैरागी कैम्प कखनल
9-अनुज कुमार पुत्र महिपाल सिंह निवासी उपरोक्त
10-प्रविन्द्र सिंह पुत्र रोहित दास निवासी राजा का ताजपुर थाना नूरपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल बैरागी कैम्प कखनल
11-देवेन्द्र पुत्र जसपाल सिंह निवासी उपरोक्त
12-अमित कुमार पुत्र सौराज सिंह निवासी उपरोक्त
13-भूराज सिंह पुत्र बाबूराम निवासी चौदहपुर कला थाना बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल बैरागी कैम्प कखनल
14-दिवाकर पुत्र शिशुपाल निवासी सगल मछारिया थाना चौडा कम्बो जिला संबल उ0प्र0 हाल बैरागी कैम्प कखनल
15-जागेश पुत्र अमरपाल निवासी सुल्तानगर थाना गजरौला जिला अमरोहा उ0प्र0 हाल बैरागी कैम्प कखनल



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *