कप्तान मंजूनाथ टीसी की मुहिम पर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी और तस्करों में हड़कंप





नवीन चौहान
एसएसपी मंजूनाथ टीसी की मुहिम पर जनपद पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। थाने की आराम दायक कुर्सी को छोड़कर उधमसिंह नगर जनपद की पुलिस जंगलों में घूम रही है। पुलिस की टीमें शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। कच्ची शराब की भटिटयों को नष्ट किया रहा है। पुलिस की मुस्तैदी और सक्रियता के चलते बड़ी कामयाबी भी हासिल हुई। करीब 15 लाख कीमत की 230 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर मंजूनाथ टीसी ने न
शे व अवैध शराब के क्रय विक्रय के खिलाफ जबदस्त जंग का ऐलान किया। उन्होंने पुलिस बल को चेकिंग कर जहरीली व कच्ची शराब को नष्ट करने व तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश दिए है। इसी के साथ तस्करों और पुलिस के गठजोड़ पर भी अपनी पैनी नजर बनाकर रखी हुई है। जिसके बाद से पुलिस तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। एसएसपी के आदेशों के क्रम में थाना केलाखेडा पुलिस ने रात्रि चैकिंग के दौरान NH74 पर स्थित फौजी ढाबा के सामने काशीपुर को जाने वाली लाईन पर वाहन चैकिंग के दौरान एक अदद ट्रक बिना नम्बर चेसिस न0-MAT361015140600 जिसके अन्दर 230 पेटी (कुल 102 पेटी मॅकडोननम्बर 1 बोतल, 20 पेटी रायल स्टीक पव्वे 40 पेटी 8 PM के पचे -29 पेटी मेकडोल नम्बर 1 अथे 39 पेटी मैकडोल नम्बर पब्वे अंग्रेजी शराब के बरामद हकिए। दो अभियुक्तगण 1- हरिया जोशी पुत्र पदमादत्त जोशी उम्र 33 वर्ष निवासी जपतोली तहसील व थाना चम्पावत जनपद चम्पावत 2-फूल सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी महेशपुरा थाना बाजपुर जनपद उ०सि.नगर उम्र 38 वर्ष को मौके पर गिरफ्तार किया। जबकि मौके से वाहन चालक नाम पता अज्ञात अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस की उपलब्धि

1- एक अदद ट्रक बिना नम्बर चेसिस न0-MAT361015A1P40600
2-102 पेटी मैकडोल नम्बर-1 बोतल
2-20 पेटी रायल स्टोक पने 3-40 पेटी 8 PM के पव्वे
4-29 पेटी मेकडील नम्बर अच्छे
5-39 पेटी मेकडोल नम्बर 1 पव्वे कुल 230 पेटी अंग्रेजी शराब ( बरामद माल की कीमत लगभग 15 लाख रुपये)
वही दूसरी बड़ा कार्य उधमसिंहन
गर पुलिस ने अवैध कच्ची शराब पर करारा प्रहार किया। अवैध कच्ची शराब की 04 भट्टियों को तोड़कर 8,000 लीटर लहन नष्ट किया। इसके अलावा चौकी कुंडेश्वरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रमपुरा में अवैध कच्ची शराब बनाने वाले सामग्री 7,000 लीटर लहन नष्ट किया गया और कच्ची शराब बनाने की दो भट्टी को तोड़ा गया। और थाना कुंडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गढ़ी नेगी ढेला नदी के किनारे अवैध कच्ची शराब बनाने वाले सामग्री व 1000 लीटर लहन नष्ट किया गया ,और कच्ची शराब बनाने की दो भट्टी को तोड़ा गया
पुलिस की सक्रियता देखकर माफियाओं के हौसले पस्त दिखाई दिए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *