राज्यसभा नरेश बंसल और विधायकों ने बांटे किसानों को ब्याजमुक्त ऋण के चेक, बताई केंद्र और राज्य सरकार की योजना




जोगेंद्र मावी
राज्य में संचालित लोक कल्याणकारी योजना दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लघु, सीमांत तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले कृषकों को कृषि कार्य हेतु 1.00 लाख तथा कृषियेत्तर कार्यों यथा पशुपालन, जड़ी बूटी, सगंध पादप, दुग्ध व्यवसाय, मत्स्य, मुर्गी पालन, मशरूम, पुष्प उत्पादन, औद्यानिकी, कृषि प्रसंस्करण, कृषि यंत्रीकरण, जैविक खेती, बेमौसमी सब्जी उत्पादन, पोली हाऊस आदि कार्यों हेतु 3.00 लाख तक तथा स्वयं सहायता समूह को 5.00 लाख रूपये तक की धनराशि का ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराया गया। प्रदेश के 25000 पात्र सदस्यों को लाभान्वित किए जाने के उद्देश्य से राज्य के समस्त विकासखंड स्तर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने वर्चुअल वेबिनार के माध्यम पूरे प्रदेश में स्थानीय विधायकों, क्षेत्रीय सांसदों के द्वारा ब्याज रहित ऋण वितरण किया गया।
विकासखंड लक्सर में राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, विधायक लक्सर संजय गुप्ता ने 467 लाभार्थिंयों को 286.25 लाख के ऋण वितरित किए। सांसद नरेश बंसल ने किसानों के लिए चल रही कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
योजना के तहत विकास खंड बहादराबाद में हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद और विधायक आदेश चौहान ने दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत शून्य ब्याज कृषि एवं रोजगारपरक गतिविधियों हेतु वृहद ऋण वितरण किए गए। हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद और विधायक आदेश चौहान ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के आर्थिकी में सुधार के लिए अनेक प्रयास कर रही है। सरकार की किसानों के प्रति आत्मीय भाव एवं सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रही है। देश और प्रदेश के विकास के लिए जवानों और किसानों का सम्मान बहुत जरूरी है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में जो 03 कृषि सुधार कानून लाये गये हैं। इससे किसानों को आने वाले समय में बहुत फायदा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमएस स्वामीनाथन की सिफारिशों को धरातल पर लाने का कार्य किया है। किसानों को डेढ़ गुना एमएसपी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का किसान विपक्षी दलों के बहकावे में नहीं आया। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी सोमनाथ सैनी, किसान मोर्चा जिला महामंत्री धर्मेंद्र चौहान, जिला सहकारी समिति चेयरमैन अनिल चौहान, बादशाहपुर समिति के चेयरमैन रोहतास, कृष्णपाल, धूम सिंह, सतीश, अखिल चौहान, अंकित चौहान, अरविंद कुमार आदि शामिल हुए।
इन विकास खंडों में विधायकों ने बांटे चेक
विकासखंड रूड़की में विधायक प्रदीप बत्रा, विधायक कलियर फुरकान अहमद द्वारा 581 सदस्यों को 291.42 लाख के ऋण वितरित किए गए। विकासखंड भगवानपुर में विधायक ज्वालापुर सुरेश राठौर एवं विधायक भगवानपुर ममता राकेश द्वारा 930 सदस्यों को 519.20 लाख ऋण वितरित कर लाभान्वित किया गया। विकासखंड नारसन में विधायक झबरेड़ा देशराज कर्णवाल एवं विधायक मंगलौर काजी निजामुद्दीन, सुरेंद्र मोगा दर्जा राज्यमंत्री द्वारा 495 सदस्यों को 281.83 लाख वितरित किए गए।
विकास खंड खानपुर में विधायक खानपुर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एवं प्रदीप चौधरी अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लिमिटेड हरिद्वार द्वारा 401 लाभार्थिंयों को 270.73 लाख के ऋण वितरित किए गए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *