ऋषि गंगा में बनी झील से रिसाव शुरू, फिलहाल बाढ़ का खतरा टला




नवीन चौहान.

चमोली जिले में बर्फ का पहाड टूटकर गिरने से आई आपदा के बाद एक सुकून की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि ऋषि गंगा में जो नई झील बनी थी उसमें रिसाव शुरू हो गया है। रिसाव शुरू होने से अब बाढ़ का खतरा टल रहा है।
नई झील बनने से एक बार फिर से बाढ़ की संभावना जतायी जा रही थी। विशेषज्ञों का दल लगातार पूरे प्रकरण की निगरानी कर रहा है। माना जा रहा है कि यदि ऋषि गंगा में फिर से बाढ़ आयी तो तपोवन में चल रहा राहत कार्य प्रभावित होगा। अभी टनल में फंसे लोगों को तलाशने के लिए राहत कार्य चल रहा है। टनल के अंदर आयी सिल्ट को हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन के मुताबिक झील का निरीक्षण करने के लिए डीआरडीओ और केंद्र सरकार की आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर भेजी गई है। टीम से जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि झील में पानी का रिसाव हो रहा है, जो शुभ संकेत हैं। 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *