गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उनकी वीरांगनाओं को एसडीएम पूरन सिंह राना ने किया सम्मानित




नवीन चौहान.
गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनकी वीरांगनाओं को एसडीएम हरिद्वार पूरन सिंह राना ने उनके आवासों पर जाकर सम्मानित किया।

एसमडीएम पूरन सिंह राना ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार का पूरा परिवार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहा है। उनके पिता, बाबा और माता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रही हैं। बताया कि भारत भूषण जी का जन्म भी वर्ष 1941 में जेल में हुआ था। तब उनकी मां बरेली जेल में बंद थी, जबकि पिता दूसरी जेल में बंद थे। उनके पिता को दो माह बाद पता चला था कि उनका पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। उस वक्त अंग्रेज अधिकारी की पत्नी ने उन्हें गोद लेकर विदेश में पढ़ाने का आग्रह भी उनके पिता से किया था, जिसे पिता ने ठुकरा दिया था और कहा था कि वह अपने बेटे को ऐसी शिक्षा दिलाएंग जिसे पढ़ने के लिए एंग्लो इंडियन में उनके पास आएं।


एसडीएम पूरन सिंह राणा भारत भूषण विद्यांलकर को सम्मानित करने के लिए उनके ज्ञान लोक कालोनी कनखल स्थित आवाास पर गए। इनके अलावा कृष्णा देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय सागर सिंह राणा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, राणा निवास दूधाधारी चौक भूपतवाला, सुंदरी देवी बिष्ट धर्मपत्नी स्वर्गीय गोपाल सिंह बिष्ट, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भारत माता पुरम भूपतवाला साधुबेला, उर्मिला देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय मोहनलाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, 261, ब्रह्मपुरी हरिद्वार, चंद्रकांता देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय ओमप्रकाश बिजली वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, होली मोहल्ला, कनखल, हरिद्वार, पार्वती देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय प्रेम सिंह जी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ग्राम पोस्ट बहादराबाद हरिद्वार को सम्मानित किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *