पुलिस कप्तान द्वारा गठित विशेष टीमें दिखा रही हैं थेफ्ट व्हाइकल रिकवरी में अपना जोहर




पुलिस टीमों के पूरे जिले में सक्रियता और भागदौड़ के चलते वाहन चोरों के हुए कान खड़े

खुलासों की कड़ी में शामिल हुआ एक और गिरोह, चोरी की 07 मोटर साईकिलें बरामद

कड़ी मेहनत के चलते हत्थे चढ़े दोपहिया वाहन चोरी गिरोह के 02 सदस्य, अन्य फरार की तलाश जारी

अपराध गोष्ठी में मातहत के पेंच कसते हुए एस.एस.पी. प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिए थे सख्त निर्देश

15 दिनों के भीतर वर्क परफॉर्मेंस दिखाने या फिर कार्यवाही को तैयार रहने का दिया था अल्टीमेटम

ये बात हम पहले ही कह चुके हैं कि जल्द और खुलासे होंगे, हमारी टीमें पूरी सक्रियता से काम कर रही हैं- एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल
जनपद में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजकर इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा सिटी एवं देहात क्षेत्र में गठित की गई विशेष टीमों द्वारा ग्राउण्ड जीरो पर किए जा रहे प्रयासों का असर साफ नजर आ रहा है। लगातार सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। चोरी किए गए वाहनों को बरामद करने के सिलसिले को जारी रखते हुए थाना कलियर में गठित पुलिस टीम ने चुराई गई 07 मोटर साइकिलों को बरामद किया।

क्राइम मिटिंग में कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिए अल्टीमेटम पर खरा उतरते हुए वाहन चोरी प्रकरणों में लगातार टीमों में से ताजातरीन सफलता थाना कलियर में गठित पुलिस टीम के हाथ लगी। सीसीटीवी कैमरा फुटेज टटोलकर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश करते हुए टीम ने दिनांक 07.12.2023 मेहवड कला गांव से इमली खेड़ा जाने वाले मार्ग के पास वाहन चैकिंग के दौरान संदिग्ध अभियुक्त वसीम व शमसेर मोटरसाइकिल hero hf डिलक्स के साथ पकडा। उक्त बाइक के सम्बन्ध में थाना कलियर में मु0अ0सं0 462/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।

पूछताछ में उक्त मोटर साइकिल कुछ दिन पहले ग्राम पलुनी से चोरी करना स्वीकारते हुए अभियुक्तों ने बताया कि कुछ मोटर साइकिलें उन्होंने रिलायंस टावर ग्राम मेहवड़कला के पास छुपा कर रखी हैं। अभियुक्तों की निशानदेही पर 06 अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। उक्त बरामद वाहनों में से एक मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में थाना कलियर में मु0अ0सं0 पंजीकृत है व एक मोटरसाइकिल ग्राम बेल्डा कोतवाली सिविल लाइन से चोरी है जिसके संबंध में कोतवाली सिविल लाइन रूडकी में मु0अ0सं0 754/23 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत है। अन्य चार मोटरसाइकिल के संबंध में जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम अब पकड़े गए अभियुक्तों के साथ इन वाहन चोरी की वारदातों में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी हैं।

विवरण अभियुक्त-
1- रईस पुत्र वसीम निवासी झोझो वाली मस्जिद कस्बा व थाना कलियर हरिद्वार
2- शमशेर पुत्र शमशाद निवासी ग्राम महमूदपुर थाना कलियर हरिद्वार

बरामद मोटर साइकिलों का विवरण-
1- मोटर साइकिल सम्बन्धित मु0अ0सं0 462/23 धारा 379 भादवि थाना कलियर
2- सुपर स्पलेण्डर मु0अ0सं0 461/23 धारा 379 भादवि सम्बन्धित थाना कलियर
3- स्पलेण्डर प्लस सम्बन्धित मु0अ0सं0 754/23 धारा 379 भादवि कोतवाली रूडकी 4- टीवीएस स्पोर्ट्स काल
5- हीरो स्पलेण्डर
6- हीरो स्पलेण्डर
7- सुपर स्पलेण्डर

आपराधिक इतिहास अभियुक्त शमशेर-
1-मु0अ0सं0-526/2022 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट थाना पिरान कलियर
2- मु0अ0सं0 -439/2023 धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना पिरान कलियर
3-मु0अ0सं0-276/2023 धारा-380/411 भादवि थाना कलियर

आपराधिक इतिहास अभियुक्त वसीम-
1-मु0अ0सं0 51/19 धारा- 379/411 भादवि थाना पिरान कलियर
2-मु0अ0सं0-285/2019 धारा-2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना पिरान कलियर
3-मु0अ0स0 389/2021 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना पिरान कलियर
4-मु0अ0स0 142/22 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना पिरान कलियर
5-मु0अ0सं0-466/2022 धारा-3/4 गुण्डा अधि0 थाना पिरान कलियर
6-मु0अ0सं0-370/2023 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना पिरान कलियर

पुलिस टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह
2-उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज
3-उ0नि0 उमेश कुमार
4-हे0का0 भीमदत्त शर्मा
5-हे0का0 सोनू कुमार
6-हे0का0 जमशेद अली
7-हे0का0 अलियास अली
8-का0 595 जितेन्द्र सिहं
9-का0 1578 भादूराम



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *