कलयुगी बेटे को सबक सिखाने एसएसपी पहुंचे आरोपी के घर, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान,   

हरिद्वार। कलयुगी बेटे को सबक सिखाने के लिये एसएसपी कृष्ण कुमार वीके खुद आरोपी के घर पहुंच गये। एसएसपी ने आरोपी बेटे और उसकी पत्नी को जमकर लताड़ लगाई। आरोपी बेटे और उसकी पत्नी समेत तीन अन्य भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये। पूरा मामला एक विधवा बुजुर्ग महिला को घर से निकालने का हैं। पीड़िता करीब दो साल से भीख मांग कर पेट भर रही थी और रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर रात गुजार रही थी। मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है।
गत दिनों एक बुजुर्ग महिला पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद में एसएसपी कृष्ण कुमार वीके से मिलने पहुंची। पीड़िता ने बताया कि उसके बेटे ने उसे घर से निकाल दिया है। वह भूखी प्यासी सड़क पर घूम रही थी। जिसके बाद किसी राहगीर ने एसएसपी आॅफिस में बेटों की शिकायत करने को कहा। पीड़िता ने एसएसपी को अपना नाम नौरती देवी पत्नी स्वर्गीय सीताराम निवासी मौहल्ला मालियान, ज्वालापुर बताया। नौरती देवी ने बताया कि उसके चार बेटे है। तीन बेटे चंडीगढ़ में रहते है जबकि एक बेटा गंगाराम ज्वालापुर में रहता है। गंगाराम और उसकी बहू ने करीब दो साल पूर्व उसे घर से निकाल दिया था। वह रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर रात गुजार रही थी। जबकि तीन अन्य बेटों ने उसकी कोई सुध नहीं ली है। नौरती देवी की व्यथा सुनने के बाद एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने अपने गनर और चालक को कार लेकर चलने का आदेश दिया। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बुजुर्ग नौरती देवी को अपने साथ सरकारी वाहन में बैठाकर उसके घर की तरफ रवाना हो गये। एसएसपी बुजुर्ग महिला के साथ सीधा उसके बेटे गंगाराम के पास पहुंच गये। घर पहुंचते ही एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बेटे गंगा सिंह और बहू राजेश्वरी देवी को कड़ी फटकार लगाई। बेटे को मां का सम्मान नहीं करने के लिये काफी डांटा। एसएसपी के ज्वालापुर होने की सूचना कोतवाली पुलिस को लगी तो प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह भी मौके पर पहुंच गये। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने सम्मान पूर्वक बुजुर्ग महिला को घर में प्रवेश कराया और बेटे को किसी प्रकार की परेशानी नहीं देने की चेतावनी दी। नौरती देवी की शिकायत पर आरोपी बेटे गंगाराम उसकी पत्नी राजेश्वरी देवी और तीन अन्य बेटे कन्हैया, राजेश और प्रभु के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इस पूरे प्रकरण की विवेचना महिला उप निरीक्षक शिवानी नेगी कर रही है। इसी के साथ शिवानी नेगी नौरती देवी की सुरक्षा व्यवस्था में भी जुटी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *