कोरोना की जंग जीतने वालों ने खेलें खेल, ये बने विजेता




जोगेंद्र मावी
कोविड—19 की जंग जीत चुके वॉरियर्स के बीच हुई खेल प्रतियोगिताओं में उन्होंने दमखम प्रदर्शित किया। उन्होंने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए अपने अनुभव बताए।
जिला खेल कार्यालय स्पोट्र्स स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार में मुख्य मंत्री की ओर से घोषित कोविड वाॅरियर से कोविड विनर हेतु वाकाथान प्रतियोगिता के अन्तर्गत 2 वर्गो में लम्बी कूद एवं 2 वर्गो में म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता में 35 वर्ष से अधिक उम्र की पुरूष आयु वर्ग में 10 कोविड विनरों ने प्रतिभाग किया एवं महिला वर्ग में 03 कोविड विनर तथा 35 वर्ष से कम उम्र की पुरूषों वर्ग मे लम्बी कूद प्रतियोगिता में 07 एवं महिला वर्ग में 04 कोविड विनर ने प्रतिभाग किया। सोमवार को हुई प्रतियोगिता में कुल 34 कोविड विनरों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर वरूण बेलवाल उपक्रीड़ा अधिकारी हरिद्वार, प्रदीप कुमार उपक्रीड़ा अधिकारी भगवानपुर, मीरा कैन्तूरा जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी, रितु कुकरेती जिला भूमि संरक्षण अधिकारी हरिद्वार, सनउवर सिंह मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हरिद्वार, मुकेश भट्ट व्यायाम प्रशिक्षक जिला युवा कल्याण विभाग हरिद्वार, शिखा बिष्ट, सहायक प्रशिक्षक हाॅकी हरिद्वार, विक्रम सिंह आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका संजय अरोड़ा, गौरव रस्तौगी, सुनीता देवी, मधूसूदन गैरोला, कविता देवी आदि द्वारा निभायी गई।
प्रतियोगिता के परिणाम निम्न प्रकार हैं
म्यूजिकल चेयर रेस पुरूष (35 वर्ष से अधिक)
प्रथम गौरव रस्तौगी, द्वितीय मधुसूदन गैरोला और तृतीय संजय अरोड़ा रहे।
म्यूजिकल चेयर रेस महिला (35 वर्ष से अधिक) –
प्रथम ऋतु कुकरेती, द्वितीय मीरा और तृतीय मीरा कैन्तूरा रहे।
लम्बी कूद पुरूष (35 वर्ष से कम आयु)
प्रथम प्रेम सिंह, द्वितीय कपिल कुमार और तृतीय विवेक चौहान रहे।
लम्बी कूद महिला (35 वर्ष से कम आयु)
प्रथम अनुराधा, द्वितीय- आरती और तृतीय- सुश्री नेहा रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *