तीन अन्तर्राजीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी के सात वाहन बरामद




नवीन चौहान.
भगवानपुर पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किये हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी के सात वाहन बरामद किये हैं, इन वाहनों में स्कूटी और बाइक शामिल हैं। गैंग का खुलासा करने पर एसएसपी ने पुलिस टीम को नकद इनाम देने की घोषणा की है।

पुलिस के मुताबिक अमन सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी सिमलाना जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा थाना भगवानपुर में अपनी बाइक चोरी होने के संबंध में तहरीर दी थी। इसके अलावा शिव कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी हकीमपुरतुर्रा थाना कलियर जनपद हरिद्वार द्वारा किशनपुर में अपनी बाइक चोरी होने के संबंध में तहरीर दी थी।

बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने और खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने घटना स्थलों से सीसीटीवी फुटेज को संकलित कर डाटा का विश्लेषण किया। जिससे कई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को प्राप्त हुए। परिमाण स्वरूप दिनांक 15.05.2022 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दौराने चैकिंग चानचक तिराहे पर दो मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट को रोककर चैक किया गया। जिसे दीपक पुत्र परवेन्द्र निवासी ग्राम आभा थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर उ0प्र0 चला रहा था तथा पिछली सीट आकाश पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी ग्राम भलसवागाज थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार बैठा हुआ था। दूसरी मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर बिना नम्बर सूरज पुत्र राजकुमार निवासी भलसवागाज थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार चला रहा था। इनसे कागज मांगे गए तो वह नहीं दिखा सके। तीनों ने बाइक चोरी होने की बात स्वीकार की।

सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त मोटर साईकिल को ग्राम किशनपुर भगवानपुर से चोरी करना स्वीकार किया गया सख्ती से पूछताछ करने पर तीनो अभि0गणों द्वारा संयुक्त रूप से बताया कि साहब हम तीनो आपस में दोस्त है इन दो मोटरसाईकिलो के अलावा हम तीनो ने मिलकर रूडकी व अन्य स्थानो से 05 मो0सा0 व 01 स्कूटी को चोरी करके आईटीआई कुँजा बहादुर पुर में खराब/खण्डरनुमा पडें आईटीआई में बने एक कमरे में छिपाकर रखी है जो हम आपको बरामद करा सकते है तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा अभि0गणों की निशादेही पर आई.टी.आई. कुन्जा बहादरपुर में खराब/खण्डरनुमा कमरे से बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस टीम का विवरणः-
1- अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक) थाना भगवानपुर
2- उ0नि0 प्रवीण बिष्ट (हल्का प्रभारी पुहाना) थाना भगवानपुर
3- उ0नि0 दीपक चौधरी (हल्का प्रभारी सिकरौढा) थाना भगवानपुर
4- उ0नि0 आशीष शर्मा (प्रभारी चौकी कालीनदी) थाना भगवानपुर
5- उ0नि0 कर्मवीर सिंह (प्रभारी चौकी तेज्जूपुर) थाना भगवानपुर
6- म0उ0नि0 अंजना चौहान (प्रभारी महिला हैल्प डेस्क)
7- का0 955 सुधीर चौधरी
8- का0 638 बबलू खान
9- का0 364 ललित यादव
10- का0 278 भूपेन्द्र सिंह
11- का0 601 कुलवीर सिंह
12- का0 730 करन कुमार
13- का0 179 संजय कुमार
14- का0 868 नितेश धस्माना
15- का0 985 देवेन्द्र सिंह
16- का0 487 सचिन कुमार
17- का0 1558 हरदयाल पंवार
18- का0 873 गुलबहार
19- का0 1407 दिनेश कुमार
20- का0 चालक लाल सिंह



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *