उधमसिंह नगर पुलिस ने चोरी की 8 मोटर साइकिल के साथ 3 वाहन चोरों को पकड़ा




विजय सक्सेना.
उधमसिंह नगर पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की आठ मोटर साइकिल बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नशे के आदी है, नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए वाहन चुराकर बेचते हैं।

पुलिस के मुताबिक 20-02-2022 को अहमद अली निवासी विजय नगर कटोराताल थाना काशीपुर अपनी मोटर साइकिल चोरी का मुकदमा थाना कुण्डा में दर्ज कराया था। उसने तहरीर में बताया था कि वह 19/02/2023 को ग्राम बैलजूड़ी स्थित अपने रिश्तेदार की शादी समारोह में सम्मिलित होने अपनी मोटर साईकिल H.F.डीलक्स रजि0नं0 UK18G-0032 से ग्राम बैलजूड़ी आया था, उसने शादी समारोह के पास ही अपनी मो0सा0 को खड़ा किया था, शादी समारोह मे शामिल के पश्चात वापस आया तो उक्त की मो0सा0 मौके पर नहीं मिली। तहरीर के आधार पर थाना कुण्डा में मुकदमा अपराध संख्या 56/2023 धारा 379 भा0द0वि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा चोरी वाहनो की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा के नेतृत्व में चोरी मोटर साईकिल की बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा लगभग 50 से अधिक सी0सी0टी0वी कैमरों को चैक किया तथा मोटर साईकिल चोरी करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों का हुलिया नोट किया।

सी0सी0टी0वी0 कैमरों में दिखे हुलिये के व्यक्तियों की सुरागरसी – पतारसी की गयी तथा दिनांक 21/02/2023 की सांय को मैन्युवल पुलिसिंग करते हुये बैलजूड़ी तिराहे में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल में सवार तीन व्यक्ति बैजूड़ी से कुण्डा की ओर आते दिखाई दिये, जिनको रुकने का इशारा किया लेकिन रुकने के बजाय मोटर साईकिल मोड़ने का प्रयास करने लगे जिनको पुलिस टीम द्वारा भागने का मौका दिये बिना पकड़ लिया।

अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद मो0सा0 H.F. डीलक्स के आगे व पीछे नम्बर प्लेट नही था मौके पर ई चालान मशीन से उक्त मो0सा0 को चेसिस नम्बर से चैक किया तो उक्त मो0सा0थाना कुण्डा में पंजीकृत मुOF. I.R NO56/2023 धारा 379 भा0द0वि से सम्बन्धित होना पायी गयी, पूछताछ में अभियुक्त गण द्वारा उक्त मो0सा0को दिनांक 19-02- 2023 की रात्रि समय लगभग 10.00 बजे बैलजूड़ी पुल के पास शादी से चोरी करना तथा उक्त के अलावा अलग-अलग स्थानो से 07 अन्य मोटर साईकिले चोरी करना व उक्त मोटर साईकिलो को मिस्सरवाला गाँव से 500 मीटर बेंतवाला की तरफ काशीपुर राईस मिल के पास खण्डहर में छुपाकर रखना बताया गया।

अभियुक्तगण की निशादेही पर खण्डहर में छुपाकर रखी गयी 07 मोटर साईकिले बरामद हुई, अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है तथा नशा करते है नशे की पूर्ती हेतु उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश दोनो राज्यो में मोटर साईकिले चोरी करते है अभियुक्त गण को अन्तर्गत धारा 379/411/34 भा0द0वि व 41/102 CrPC/411/34IPC में गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तगण से बरामद चोरी वाहन मोटर साईकिल का विवरण-
1-H.F. डीलक्स रजि0नं0UK18G-0032
चेसिसनं०
MBLHAR237H9G54371
2- हीरो स्प्लेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट रंग सिल्वर चेसिस नं0- MBLHAR086JHK21762 इंजन न0-HA10AGJHK44988
3- रजि0नं0 UP21AP-9968 रंग काली नीली पट्टीदार चेसिस नं0- MBLHA10ASC9D19605 इंजन न0-HA10ELC9D21678
4- मोटर साईकिल स्प्लेण्डर प्लस काला नीला बिना रजि0नं0 चेसिस नं० MBLHAR082HHD66469, इंजन नं0-HA10AGHHDG8066
5- मोटर साईकिल एच0एफ0 डीलक्स रंग नीला काला रजि0नं0 UA06H-3485 चेसिस नं007C23F08899 इंजन नं0-07A22E65920
6- मोटर साईकिल स्प्लेण्डर प्सस बिना नम्बर प्लेट रंग काला चेसिस नं0 MBLHAW128NHF05637 इंजन नं0-HA11EDNHF42636
7- मोटर साईकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस रंग काली नीली पट्टीदार चेसिस नं० MDIHAMAMALI90005 HA10EJBHL57464
8- मो0सा0 स्पलेण्डर काली नीली चेसिस नं0 0220F16881 चेसिस नं0- 02E18E17064

नाम पता अभियुक्तगण-
1- अभियुक्त नितिन कुमार उर्फ विक्की पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी पूरनपुर नादेही चीनी मिल छोटा शिव मन्दिर के पास थाना जसपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र-22
2- गौतम कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी पूरनपुर SC मोहल्ला थाना जसपुर
जिला उधम सिंह नगर उम्र 22 वर्ष
3- जैनुल आबदीन पुत्र जबरुद्दीन निवासी ग्राम बैलजूड़ी थाना कुण्डा जिला उधम सिंह नगर उम्र-22वर्ष



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *