घर के अंदर से आभूषण और नकदी चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार




नवीन चौहान.
झनकट क्षेत्र में घर में घुसकर लाखों के आभूषण/जेवरात व 50 हजार पए की नकदी चोरी करने वाले शातिर चोर को चोरी के समान के साथ उधम सिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है।

पुलिस के मुताबिक 26-07-2023 को हंसा बसेड़ा पत्नी जगदीश बसेड़ा निवासी झनकट खटीमा थाना खटीमा जिला उ0सि0 नगर द्वारा दिनांक 25-07-2023 को लगभग सायं 04 बजे अपने घर मे अपने बेटे मंयक को छोडकर भवन निर्माण कार्य के लिए गई थी। सायं लगभग 06 बजे कमरे में वापस आयी तो उसके कमरे में सामान बिखरा मिला था। घर से सोने के जेवरात (मंगलसूत्र डेढ तोला, चोकर आधे तोला, कान के झुमके डेढ तोला, चार आने के टॉप्स, एक तोले की नथ, मांगटीका दस ग्राम, अंगूठी छ आने व 50,000 हजार नकदी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए गए थे। पीड़िता ने इस सम्बन्ध में तहरीर दी, तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर एफआईआर नं. – 322/2023, धारा 380 आईपीसी बनाम् अज्ञात पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर के सफल पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी खटीमा वीर सिंह के निर्देशन प्रभारी निरीक्षक व वरिष्ठ उपनिरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में थाना स्थानीय से अभियोग के तत्काल अनावरण / माल बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। उक्त गठित टीम द्वारा बादी के घर के आस-पास की सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया तो अभियुक्त कमलेश कुशवाहा पुत्र प्यारे लाल कुशवाहा निवासी ग्राम ग्रीनसिटी हल्दी मझौला थाना खटीमा जिला उ0सि0नगर तस्दीक हुआ जिसको आज दिनांक 27-07-2023 को टेडाघाट पुलिया खटीमा से गिरफ्तार कर अभियोग में धारा 411 आईपीसी की बढोत्तरी की गयी।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से चोरी किये से सोने के जेवरात मंगलसूत्र डेढ तोला, चोकर आधे तोला, कान के झुमके डेढ तोला, चार आने के टॉप्स, एक तोले की नथ, मांगटीका दस ग्राम, अंगूठी तथा 50 हजार नकदी बरामद किया गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *