वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत की कामना, किया दुग्धाभिषेक




Listen to this article

नवीन चौहान.
वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में भारत की जीत के लिए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने चरण पादुका मंदिर परिसर स्थित मंशेश्वर महादेव का विशेष रूप से पूजा अर्चना करते हुए दुग्धाभिषेक किया।

उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में निश्चित ही भारत को जीत मिलेगी। इसके लिए विशेष रूप से श्री मंशेश्वर महादेव का दुग्धाभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की गई है। संत समाज का आशीर्वाद भारतीय क्रिकेट टीम के साथ है। वर्ल्ड कप में भारत की टीम सफलता प्राप्त करते हुए वर्ल्ड कप अवश्य जीतेगी।

समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने कहा कि संतों के आशीर्वाद एवं मां मनसा देवी व मां गंगा की कृपा से भारत विश्व कप अवश्य जीतेगा। उन्होंने कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज लगातार धार्मिक अनुष्ठान कर राष्ट्र की एकता अखण्डता का संदेश दे रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम अवश्य ही वल्र्ड कप जीतकर इतिहास दोहराएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम वर्क से ही खिलाड़ियों को अवश्य कामयाबी हासिल होगी। पूरा देश भारतीय टीम की और आस भरी नजर से देख रहा है।

बतादें विश्वकप 2023 का फाइनल मैच भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीम जीत के लिए अपना बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बेताब है। गुजरात में खेले जाने वाले इस फाइनल मुकाबले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं।

महंत रविपुरी, मुख्तियार रघुवन, एसएम जेएन पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के सदस्य आरके शर्मा, मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा, अखिल भारतीय सनातन परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार बत्रा, महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग,राकेश गोयल, भोला शर्मा,प्रतिक सूरी, सुंदर राठौर आदि मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *