मनोज चौहान को बेस्ट योगा टीचर अवार्ड से नवाजा गया




सोनी चौहान
एजुकेशन कांऊसिल आफ इंडिया ने मनोज चौहान निवासी ग्राम आन्नेकी को बेस्ट योगा टीचर आफ द इयर अवार्ड से नवाजा गया। नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब के कार्यक्रम उन्हे इस अवार्ड से नवाजा गया। मनोज चौहान बेस्ट योगा टीचर अवार्ड से सम्मानित होने के बाद जब गांव पहुंचे तो जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली के संयोजन में उनका भव्य स्वागत किया गया। मनोज चौहान को फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित करते हुए राव आफाक अली ने कहा कि बेस्ट योगा टीचर अवार्ड जीतकर मनोज चौहान ने हरिद्वार और उत्तराखण्ड का मान बढ़ाया है।

      

उन्होंने कहा कि स्वस्थ व निरोगी जीवन जीने की प्राचीन भारतीय पद्धति योग पूरी दुनिया को आकर्षित कर रही है। आज पूरा विश्व योग का अपना रहा है। नमाज हो या पूजा योग सभी धर्मो में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। धार्मिक भावनाओं से ऊपर उठकर सभी लोग योग को अपना रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए उत्तम स्वास्थ्य के लिए योग को जीवनचर्या का हिस्सा बनाएं। नियमित रूप से योग करने पर रोग पास भी नहीं आते। बौद्धिक क्षमताओं का विकास होता है। मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। उन्होंने कहा कि योग पूरे शरीर को निरोगी बनाने का सबसे अच्छा माध्यम है। बिना पैसे के ही शरीर की बीमारियों को दूर भगाने में योग सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।


राव आफाक अली ने बताया कि योग के क्षेत्र में हरिद्वार व प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाले मनोज चौहान देवभूमि स्कूल, न्यू सेंट थाॅमस स्कूल, राष्ट्रीय इंटर कालेज सलेमपुर, नवोदय नगर योग एकेडमी मे योग की शिक्षा देते हैं। युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। एडवाकेट राव फरमान ने कहा कि योगाचार्य मनोज चौहान आन्नेकी ग्राम वासियों का मान बढ़ाने का काम किया है। ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी प्रत्येक क्षेत्र में उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर रहे हैं। योग को करने से शरीर की दुर्बलताओं से छुटकारा मिल जाता है।


इस अवसर पर एडवोकेट राकेश चौहान, मास्टर नरेंद्र सिंह, इकमल सिंह, श्यामसिंह, राव फरमान, राव शाहबाज, योगेश चौहान, समाजसेवी लव चौहान, प्रमेंद्र सिंह, सुलेख सिंह,बीरसिंह चौहान, सुरेश चौहान, एसडीओ प्रदीप चौहान, विनीत चौहान, भूषण चौहान, डा.सुनील चौहान, मोतीलाल चौहान, जगपाल सिह, कोलानन्द, सुशील धीमान, सतीश चौहान, पवन कश्यप, डा.रमेश, हेमंत, मुकुल, आकाश, सूरज, गौतम, राहुल, डा.दिनेश चौहान, योगेंद्र सिंह चौहान, प्रधान बिजेंद्र सिंह, अश्वनी चौहान, वासु चौहान, नीरज चौहान, रामपाल सिंह, सुदेश, सुरेश चौहान, सलोचना देवी, दिलशाद खान, गुलसनव्वर चौधरी, निजाम पठान, राव कासिफ, अमन कुमार, रिजवान खान, राव हामिद आदि मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *