दिल्ली के किसान आंदोलन के समर्थन में कृषि कानून को वापस लेने को हरिद्वार में किया प्रदर्शन




जोगेंद्र मावी
हरिद्वार कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय हरिद्वार पर किसानों के हक में केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन पत्र प्रेषित कर किसान विरोधी कृषि कानून को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की है।
कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि किसानों की आमदनी दोगनी करने का वायदा करने वाली मोदी सरकार किसान विरोधी अध्यादेश की आड़ में किसानों का खून चूसने का काम कर रही है। किसानों के स्वाभिमान को मिट्टी में मिलाने का काम कर रही है। जिसको भारतीय जनता पार्टी बर्दाश्त कर सकती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती। राजेश रस्तोगी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी पर अनर्गल टिप्पणी करना बंद करें और किसान के विरुद्ध केंद्र सरकार के बिलों को वापस कराने का काम करें। महानगर अध्यक्ष नितिन कौशिक ने कहा कि हरीद्वार महानगर कांग्रेस दिल्ली में धरना दे रहे किसानों का भरपूर समर्थन करती है। अतिरिक्त महानगर अध्यक्ष मोनिक धवन ने कहा कि मोदी सरकार किसान के स्वभिमान को कुचलने का काम कर रही है। यंग ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष आर्यन राठौर ने कहा कि कांग्रेस सेवादल कांग्रेस सेवादल किसान विरोधी अध्यादेशों के विरुद्ध लगातार संघर्ष जारी रखेगा। इरशाद मंसूरी नेता ने कहा कि दिल्ली में धरना दे रहे किसानों को समर्थन देने के लिए कांग्रेस सेवादल की टीम दिल्ली जाएगी। इस अवसर पर बीना कपूर, सपना सिंह, बबीता देवी, विकास रस्तोगी, वीरेंद्र भारद्वाज, प्रेम रस्तोगी, दीपांशु भरोजा, मोहन सैनी, राशिद सलमानी, रितिक शर्मा, मोहम्मद अली, साकिर, राहुल, विनेश उनियाल, दानिश जयपाल सिंह, मोहम्मद शाहरुख, आमिर अहमद, जयपाल सिंह, मुन्तजिर आदि उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *