जीआरपी ने बरामद किये रेल यात्रियों के गुम हुए 130 मोबाइल फोन




नवीन चौहान.
जीआरपी ने रेल यात्रियों के गुम हुए 130 मोबाइल फोन ढूंढकर उनके मालिकों को सौंप दिये। बरामद मोबाइल फोनों की कीमत करीब 20 लाख रूपये हैं। अपने मोबाइल पाकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान दिखायी दी।

जीआरपी मुख्यालय कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में अजय गणपति कुंभार, पुलिस अधीक्षक रेलवेज, द्वारा गांधी जयंती से पहले ना भूलने वाला उपहार दिया गया। इस मौके पर लौटाए गए रेल यात्रियों के खोए हुए 130 मोबाइल फोन जिसकी उम्मीद पीड़ित छोड़ चुके थे, उनके चेहरे पर अपने मोबाइल पाने के बाद बिखरी मुस्कान, मोबाइल फोन मिलने पर सभी ने एसपी रेलवेज का किया धन्यवाद।

अजय गणपति कुंभार, एसपी रेलवेज के आदेशानुसार व अरुणा भारती, अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज के दिशा-निर्देशन में यात्रियों के खोये हुए मोबाईलो कि तलाश हेतु एक टीम का गठन किया गया था। जिनके द्वारा 18/8/2023 से 20/9/2023 तक गुम हुए मोबाईलो कि आईएमईआई के आधार पर विभिन्न राज्यों उतर प्रदेश बिहार, दिल्ली, हरियाणा, झारखण्ड आदि लगभग 22 राज्यों से कुल 130 गुम हुए मोबाईल फोन बरामद किये गये। जिनकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपए है। एसपी रेलवेज द्वारा मोबाईल रिकवरी टीम को 2500 रु0 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

पुलिस टीम-
1-उपनिरिक्षक विनय मित्तल प्रभारी एस0ओ0जी जी0आर0पी
2- है0कानि अमित शर्मा एस0ओ0जी जी0आर0पी
3- कानि0 दीपक चौधरी एस0ओ0जी जी0आर0पी
4- कानि0 विनित चौहान एस0ओ0जी जी0आर0पी
5- कानि0 मनोज सिहं एस0ओ0जी जी0आर0पी
6- कानि0 इफ्तिकार थाना जीआरपी हरिद्वार



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *